अपराध: नोएडा प्राधिकरण का बड़ा एक्शन, बिल्डर का हजारों वर्गमीटर स्पेस सील

नोएडा प्राधिकरण का बड़ा एक्शन, बिल्डर का हजारों वर्गमीटर स्पेस सील
नोएडा प्राधिकरण ने बकाया पैसा जमा नहीं करने पर बिल्डर के खिलाफ एक्शन लिया है। बिल्डर की अनसोल्ड इंवेंट्री को सील किया गया है। बिल्डर को बकाया जमा करने के लिए प्राधिकरण पहले कई बार नोटिस जारी कर चुका था।

नोएडा, 6 फरवरी (आईएएनएस)। नोएडा प्राधिकरण ने बकाया पैसा जमा नहीं करने पर बिल्डर के खिलाफ एक्शन लिया है। बिल्डर की अनसोल्ड इंवेंट्री को सील किया गया है। बिल्डर को बकाया जमा करने के लिए प्राधिकरण पहले कई बार नोटिस जारी कर चुका था।

इसके अलावा 27 दिसंबर 2024 को बिल्डर से बकाया वसूली के लिए आरसी भी जारी की गई थी। प्राधिकरण ने बताया कि बिल्डर टीजीबी इंफ्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड पर 55 करोड़ रुपये का बकाया है।

कई बार नोटिस जारी किया गया, लेकिन बिल्डर ने न तो जवाब दिया और न बकाया रकम जमा की। ऐसे में गुरुवार को सर्किल अधिकारी के साथ एक टीम सेक्टर-50 जीएच-एफ21 पहुंची। टीम ने सेक्टर-50 और सेक्टर-78 स्थित 115 अनसोल्ड इंवेंट्री में कई स्‍पेस को सील किया। इसमें एक्स 25ए योजना 6,500 वर्ग मीटर में बनाई गई है।

इसके अलावा एक्स24बी 7,500 वर्ग मीटर में बनाया गया है। वहीं, 1,000 वर्गमीटर का कमर्शियल स्पेस भी सील किया गया है।

प्राधिकरण ने बताया कि जिन बिल्डरों ने अब तक बकाया जमा नहीं किया है या अमिताभ कांत की सिफारिश के तहत 25 प्रतिशत राश‍ि जमा नहीं कर रहे हैं। उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जा रहा है। ऐसे अन्य बिल्डरों की पहचान की जा चुकी है। उनकी अनसोल्ड इंवेट्री की डिटेल आ चुकी है। जल्द ही फ्लैट और कमर्शियल स्पेस को सील किया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Feb 2025 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story