दुर्घटना: महाकुंभ जा रहे आठ लोगों की जयपुर-अजमेर हाईवे पर हादसे में मौत
जयपुर, 6 फरवरी (आईएएनएस)। जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना गुरुवार को राजस्थान के दूदू में मोखमपुरा के पास हुई, जब एक रोडवेज बस का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार से टकरा गई।
हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग भीलवाड़ा जिले के रहने वाले थे और प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रहे थे। यह लोग एक ईको कार में सवार थे, जो अजमेर से जयपुर की ओर आ रही थी। वहीं, रोडवेज बस जोधपुर डिपो की थी और जयपुर से अजमेर की तरफ जा रही थी। अचानक बस का अगला टायर फटने से चालक संतुलन खो बैठा, जिससे बस डिवाइडर पार कर कार से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्घटना का दृश्य बहुत भयावह था। टक्कर के बाद कार बुरी तरह पिचक गई थी, जिससे शव निकालने में काफी परेशानी हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। मृतकों की पहचान कर उनके परिवार वालों को खबर दी गई, जिससे गांव में शोक का माहौल छा गया।
बड़लियास गांव के पूर्व सरपंच प्रकाश रेगर ने बताया कि मृतकों में से पांच उनके गांव के थे और उनके परिवारों ने सरकार से 21 लाख रुपये का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की है। शवों को शुक्रवार दोपहर तक भीलवाड़ा पहुंचाने की प्रक्रिया चल रही है।
इस घटना पर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने गहरी संवेदना व्यक्त की और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Feb 2025 11:40 PM IST