राजनीति: नीतीश की कोई विचारधारा नहीं, सिर्फ कुर्सी से प्रेम तेजस्वी यादव

पटना, 9 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी कोई विचारधारा नहीं है, उनका प्रेम सिर्फ कुर्सी के प्रति है।
तेली समाज हुंकार रैली को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि तेली समाज अगर एक कदम "हमारे साथ चलेगा, तो हम चार कदम उनके साथ चलेंगे"।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा, "वह बार-बार पलटी मारते हैं। वे हमारे चाचा हैं, बुजुर्ग हो गए हैं, लेकिन उनके राजनीतिक इतिहास को देखें तो उनकी कभी कोई विचारधारा नहीं रही, उन्हें सिर्फ कुर्सी से प्यार है। अगर मुझे भी कुर्सी से प्रेम होता, तो मैं भी भाजपा के साथ हाथ मिलाकर मुख्यमंत्री बन जाता।"
राजद नेता ने कहा, "हम कमिटेड लोग हैं, जो कहते हैं, वही करते हैं।" उन्होंने लोगों से बिहार के लिए एक मौका मांगा और कहा कि उनकी उम्र भले कम है, लेकिन कच्ची जुबान नहीं है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के लायक नहीं हैं। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को भी उन्होंने "दुर्गति यात्रा" बताया।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब महागठबंधन की सरकार बनी और नौकरी देने की बात की, तब नीतीश कुमार कहते थे कि पैसा क्या अपने घर से लाकर दोगे। लेकिन, अब वही रोजगार और नौकरी के नारे वाले पोस्टर और बैनर पटना की सड़कों पर लगवा रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि पहले 17 साल नौकरी, रोजगार के लिए क्यों नहीं सोचा।
तेजस्वी यादव ने राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा। महागठबंधन की सरकार में शिक्षकों से लेकर आंगनबाड़ी, तालीमी मरकज सबके मानदेय को बढ़ाने की भी उन्होंने चर्चा की।
राजद नेता ने कहा, "आज जो हम कमिटमेंट कर रहे हैं, उसे न पूरा किया तो आप जो सजा देना चाहें, दे सकते हैं। 20 साल आपने नीतीश और भाजपा का देख लिया।"
तेजस्वी ने अपने संबोधन में कई योजनाओं का वादा किया, जिसमें 'माई-बहिन मान योजना' के तहत महिलाओं को 2,500 रुपये महीना देने, बिहार के हर घर को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने और लाखों युवाओं को नौकरी देने की बात कही।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Feb 2025 6:15 PM IST