राष्ट्रीय: पुणे में शिवसेना विधायक के बेटे का अपहरण, परिवार ने दर्ज कराया मामला

पुणे में शिवसेना विधायक के बेटे का अपहरण, परिवार ने दर्ज कराया मामला
महाराष्ट्र के पुणे में शिवसेना के वरिष्ठ नेता और विधायक तानाजी सावंत के बेटे के एयरपोर्ट से अपहृत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शिवसेना नेता का बेटा चार्टर्ड विमान से बैंकॉक जाने के लिए निकला था, लेकिन उनका अपहरण कर लिया गया। इस संबंध में सिंहगढ़ पुलिस थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई गई है।

पुणे, 10 फरवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के पुणे में शिवसेना के वरिष्ठ नेता और विधायक तानाजी सावंत के बेटे के एयरपोर्ट से अपहृत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शिवसेना नेता का बेटा चार्टर्ड विमान से बैंकॉक जाने के लिए निकला था, लेकिन उनका अपहरण कर लिया गया। इस संबंध में सिंहगढ़ पुलिस थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई गई है।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, तानाजी सावंत के बेटे ऋषिराज एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए थे। ऋषिराज को चार्टर्ड विमान में सवार होकर बैंकॉक जाना था। जैसे ही वह एयरपोर्ट पर पहुंचे तो वहां स्विफ्ट कार में सवार लोगों ने ऋषिराज का अपहरण कर लिया।

इस मामले का पता चलते ही परिवार ने अपहरण का आरोप लगाते हुए सिंहगढ़ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद पुणे पुलिस ने केस को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया।

पुणे के ज्वाइंट सीपी के मुताबिक, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत का पुत्र ऋषिराज पुणे से लापता हो गया है। परिवार ने अपहरण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, पुलिस को जानकारी मिली है कि ऋषिराज सावंत बैंकॉक गया है। अधिकारी एयरलाइन के संपर्क में हैं। अगर बैंकॉक जाने वाला चार्टर्ड विमान अभी भी भारतीय हवाई क्षेत्र में है, तो उसे भारतीय हवाई अड्डे पर उतारा जाएगा।

फिलहाल पुणे पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। साथ ही मामले को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ संपर्क भी किया गया है।

बता दें कि तानाजी सावंत महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। उन्होंने अजीत पवार को लेकर विवादित बयान भी दिया था, जिसके चलते उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Feb 2025 9:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story