राजनीति: जब सिंहासन डोलता है तो किसी को पता नहीं चलता है बृजभूषण शरण सिंह

जब सिंहासन डोलता है तो किसी को पता नहीं चलता है  बृजभूषण शरण सिंह
भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आम आदमी पार्टी (आप) पर सोमवार को निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने दस सालों में पूरी दिल्ली को बर्बाद कर दिया। दिल्ली की जनता ने उन्हें सेवा-मुक्त कर दिया है। पंजाब की सरकार गिर सकती है। इसका निर्णय सरकार को करना है।

गोंडा, 10 फरवरी (आईएएनएस)। भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आम आदमी पार्टी (आप) पर सोमवार को निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने दस सालों में पूरी दिल्ली को बर्बाद कर दिया। दिल्ली की जनता ने उन्हें सेवा-मुक्त कर दिया है। पंजाब की सरकार गिर सकती है। इसका निर्णय सरकार को करना है।

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 'आप' की सेवा समाप्त हो गई है। उन्होंने दस साल तक इतनी सेवा की। कोरोना काल में इनके गुंडों ने इज्जतदार लोगों से जमकर वसूली की। शराब एक के साथ एक बंटवाया, अच्छी सेवा की। पूरी दिल्ली को बर्बाद कर दिया। कभी भी नालियों और सड़कों पर ध्यान नहीं दिया। इसी कारण दिल्ली की जनता ने उन्हें सेवा-मुक्त कर दिया है।

उन्होंने कहा कि मैं भविष्य की घोषणा कभी नहीं करता। लेकिन, उनको हल्दी कभी नहीं लगेगी। पंजाब की सरकार गिर सकती है। सरकार को निर्णय लेना है। आगरा के ताजमहल की तरह शीशमहल जनता के लिए खोल देना चाहिए, जो अरविंद केजरीवाल को 'न गाड़ी लूंगा, न बंगला लूंगा' की याद दिलाता रहेगा। उन्होंने पहलवानों वाले प्रकरण पर कहा कि जिन-जिन लोगों ने साजिश रची है, जिन्होंने साथ दिया है, उन सबका विनाश होना है। जो बचे हैं, उनका भी शीघ्र होगा।

पूर्व सांसद ने कहा कि मैं तो महाकुंभ में गया नहीं हूं। मैं भीड़ से परहेज करता हूं। बाद में गंगा नहा लेता हूं। लोगों को अभी थोड़ा रुककर जाना चाहिए। मैं किसी मुस्लिम के यहां चोरी-छिपे नहीं जाता हूं। जिसने भी हमारी मदद की है, चाहे वो जिस जाति का हो, यह जाति कहां से बनी है, जन्म से न कोई क्षत्रिय है, न कोई ब्राह्मण है। जन्म से सब एक हैं। गोंडा जिले में 75 प्रतिशत मुस्लिम हमारा पट्टीदार है। मैं दिल्ली के शाहीन बाग में प्रचार करने गया तो वहां एक मौलाना मिले और कहा कि मैं भी ठाकुर हूं।

उन्होंने कहा कि राजनीति में किसी चीज का ठिकाना नहीं है। कब क्या हो जाए। लेकिन, दुर्भाग्य की बात है, जो पद पर चले जाते हैं, उन्हें लगता है कि वो तेरह-चौदह सौ वर्षों के लिए आए हैं। जब सिंहासन डोलता है तो किसी को पता नहीं चलता है। किसान और व्यापारी घमंड करें तो अच्छी बात है। राजनीति करने वाला घमंड करे तो यह अच्छी बात नहीं है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Feb 2025 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story