महाकुंभ 2025: महाकुंभ श्रद्धालु बोले, सरकार की तरफ से अच्छे इंतजाम

महाकुंभ नगर, 11 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में माघी पूर्णिमा स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम नगरी पहुंच रहे हैं। लोगों की बढ़ती तादाद के कारण प्रयागराज आने वाले रास्तों पर यातायात को लेकर कड़े नियम बनाए गए हैं।
प्रयागराज पहुंचे श्रद्धालुओं ने उत्तर प्रदेश सरकार और प्रयागराज प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों के लिए उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में सरकार की तरफ से अच्छे इंतजाम किए गए हैं, लेकिन यहां आने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है, इस वजह से परेशानी हो रही है।
श्रद्धालु कृष्ण कुमार ने बताया कि महाकुंभ में भीड़ काफी ज्यादा है और सरकार की तरफ से इंतजाम भी अच्छे हैं, मगर ट्रेनों में कंफर्म टिकट होने के बाद भी परेशानी उठानी पड़ रही है। हालांकि, यहां साफ-सफाई के अच्छे इंतजाम हैं।
एक महिला श्रद्धालु ने कहा कि यहां इंतजाम ठीक है, लेकिन बुजुर्गों के लिए इंतजाम करने चाहिए, क्योंकि काफी दूर तक पैदल चलना पड़ रहा है।
श्रद्धालु सत्यम ने बताया कि मैं दिल्ली से आया हूं और ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था खराब है। हालांकि, महाकुंभ में स्नान के लिए अच्छी व्यवस्था है और सुरक्षा की दृष्टि से भी अच्छे इंतजाम हैं।
श्रद्धालु सुरेंद्र ने कहा कि महाकुंभ में अच्छी व्यवस्था है, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने से थोड़ी परेशानी हो रही है। मैं सरकार की तारीफ करूंगा कि उन्होंने यहां अच्छे इंतजाम किए हैं।
बता दें कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जल, थल और नभ से निगरानी की जा रही है। इसके तहत 133 एंबुलेंस को तैनात किया गया है, जो किसी भी आपात स्थिति में तत्काल राहत पहुंचाने का काम करेंगी। इसमें 125 एंबुलेंस के अलावा सात रिवर एंबुलेंस और एक एयर एंबुलेंस की विशेष रूप से तैनाती की गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Feb 2025 9:12 PM IST