राजनीति: बिहार में भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का स्थानांतरण

बिहार में भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का स्थानांतरण
बिहार में भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का बुधवार को स्थानांतरण किया गया। इसमें कई सचिव स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं। इसे लेकर सामान्य विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।

पटना, 12 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार में भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का बुधवार को स्थानांतरण किया गया। इसमें कई सचिव स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं। इसे लेकर सामान्य विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।

जारी अधिसूचना के मुताबिक, पटना नगर निगम के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी-सह-नगर आयुक्त अनिमेष पराशर को अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक, बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको), पटना की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे अजय यादव को शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है। इन्हें अगले आदेश तक निदेशक, उच्च शिक्षा, बिहार, पटना सह प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड, पटना की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है।

भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त दिनेश कुमार को अगले आदेश तक प्रमंडलीय आयुक्त, मुंगेर प्रमंडल के अतिरिक्त प्रभार की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिसूचना के मुताबिक, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा के निदेशक उदयन मिश्रा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक विशेष सचिव, पर्यटन विभाग का दायित्व सौंपा गया है। इन्हें निदेशक, पर्यटन का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

पवन कुमार सिन्हा को जमुई के बंदोबस्त पदाधिकारी पद से स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर सचिव, जल संसाधन विभाग पद पर पदस्थापित किया गया है। जबकि, श्याम बिहारी मीणा को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया है। इसी तरह, पूर्णिया के बंदोबस्त पदाधिकारी राजेश कुमार को संसदीय कार्य विभाग का अपर सचिव तथा विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर सचिव अहमद महमूद को निदेशक, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा के अतिरिक्त प्रभार का दायित्व दिया गया है।

निदेशक, निःशक्तता विजय प्रकाश मीणा को नगर विकास एवं आवास विभाग का अपर सचिव तथा बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) के प्रबंध निदेशक योगेश कुमार सागर को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक, निःशक्तता, समाज कल्याण विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है। सागर को संयुक्त सचिव, समाज कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड के निदेशक अभय झा को ग्रामीण कार्य विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Feb 2025 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story