राष्ट्रीय: कहां तुम चले गए घर में आर्मी कैप्टन की शादी की चल रही थी तैयारी, तिरंगे से लिपटे ताबूत में लौटा घर

कहां तुम चले गए  घर में आर्मी कैप्टन की शादी की चल रही थी तैयारी, तिरंगे से लिपटे ताबूत में लौटा घर
जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एलओसी पर मंगलवार को आईईडी विस्फोट में शहीद हुए झारखंड के हजारीबाग निवासी आर्मी कैप्टन करमजीत सिंह उर्फ पुनीत का पार्थिव शरीर बुधवार शाम रांची एयरपोर्ट पहुंचा तो वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो उठीं।

हजारीबाग, 12 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एलओसी पर मंगलवार को आईईडी विस्फोट में शहीद हुए झारखंड के हजारीबाग निवासी आर्मी कैप्टन करमजीत सिंह उर्फ पुनीत का पार्थिव शरीर बुधवार शाम रांची एयरपोर्ट पहुंचा तो वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो उठीं।

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने एयरपोर्ट पर शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उनके प्रति संवेदना व्यक्त की।

28 वर्षीय कैप्टन करमजीत सिंह का अंतिम संस्कार गुरुवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ हजारीबाग में होगा। वह हजारीबाग शहर के जुलू पार्क मोहल्ले के रहने वाले थे। वह रेस्टोरेंट और टेंट हाउस के व्यवसायी अजनिंदर सिंह बख्शी और नीलू बख्शी के इकलौते पुत्र थे। उनकी शादी 5 अप्रैल को होने वाली थी। वह अपनी शादी की तैयारियों के सिलसिले में हाल में हजारीबाग आए थे और 10 दिन पहले वापस ड्यूटी पर लौटे थे। उनका रिश्ता आर्मी में काम करने वाली एक मेडिकल ऑफिसर के साथ तय हुआ था।

करमजीत सिंह मंगलवार को एलओसी पर सेना की जिस टुकड़ी को लेकर गश्त कर रहे थे, वह आतंकियों द्वारा बिछाई गई आईईडी की चपेट में आ गई। करमजीत सिंह और टुकड़ी में शामिल एक कांस्टेबल इस विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सेना ने हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली।

करमजीत सिंह की शहादत की खबर के बाद उनके आवास पर पहुंचकर संवेदनाएं व्यक्त करने वालों का तांता लगा है।

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास हुए विस्फोट में हजारीबाग के वीर सपूत कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बक्शी जी के वीरगति प्राप्त करने का समाचार अत्यंत दुखद है। राष्ट्र सेवा में उनका सर्वोच्च बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा। मैं वीर योद्धा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी और सेना के एक और जवान के शहीद होने की खबर अत्यंत दुखद है। उन्होंने ईश्वर से दोनों शहीदों की आत्मा को शांति की प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में हुए एक आईईडी विस्फोट में सेना के जवान, हजारीबाग के बेटे कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के शहीद होने की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें। कृतज्ञ राष्ट्र के रूप में हम सदैव करमजीत जी की शहादत के ऋणी रहेंगे।”

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Feb 2025 9:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story