राजनीति: जेपीसी भाजपा की समिति, सारी कार्यवाही की गई एकतरफा पी. संदोष कुमार

जेपीसी भाजपा की समिति, सारी कार्यवाही की गई एकतरफा  पी. संदोष कुमार
वक्फ संशोधन विधेयक पर विचार करने के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट गुरुवार को संसद में पेश की गई। इसके बाद दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया।

नई दिल्ली, 13 फरवरी (आईएएनएस)। वक्फ संशोधन विधेयक पर विचार करने के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट गुरुवार को संसद में पेश की गई। इसके बाद दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया।

केरल से भाकपा सांसद पी. संदोष कुमार ने राज्यसभा में कहा कि यह "भाजपा की समिति" है। इसका गठन सिर्फ जेपीसी की विरासत का अपमान करने के लिए किया गया था। इसे सिर्फ भाजपा की मदद के लिए बनाया गया था और सारी कार्यवाही "एकतरफा" थी।

द्रमुक सांसद और जेपीसी सदस्य मोहम्मद अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि प्रक्रियाओं का ठीक से पालन नहीं किया गया। उन्होंने सभी बैठकें जल्दबाजी में कीं और सभी नियमों को दरकिनार कर दिया। विपक्ष का एक भी संशोधन स्वीकार नहीं किया गया। हमारे असहमति नोट का हिस्सा भी हटा दिया गया। उनका इरादा अन्य धार्मिक स्थलों की जमीनों पर भी कब्जा करने का है।

जेपीसी सदस्य और कांग्रेस सांसद डॉ. सैयद नासीर हुसैन ने कहा कि वक्फ पर जेपीसी रिपोर्ट "पक्षपातपूर्ण और एकतरफा" है। प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया। गैर-हितधारकों को बुलाया गया। हमें बैठक में बोलने नहीं दिया गया।

झारखंड मुक्ति मोर्चा सांसद महुआ माजी ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि जिस तरह से सरकार की नजर वक्फ बोर्ड की जमीनों पर है और उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। कल को गुरुद्वारों की संपत्तियों के साथ भी ऐसा ही हो सकता है। यही स्थिति ईसाई समुदाय के लिए भी पैदा हो सकती है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Feb 2025 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story