राजनीति: वक्फ संपत्ति का गलत इस्तेमाल अल्लाह से जंग मोल लेना इसहाक गोरा

वक्फ संपत्ति का गलत इस्तेमाल अल्लाह से जंग मोल लेना  इसहाक गोरा
जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक और प्रसिद्ध देवबंदी उलामा मौलाना कारी इसहाक गोरा ने वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट की निंदा की है।

सहारनपुर, 14 फरवरी (आईएएनएस)। जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक और प्रसिद्ध देवबंदी उलामा मौलाना कारी इसहाक गोरा ने वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट की निंदा की है।

मौलाना कारी इसहाक गोरा ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, "वक्फ बिल सरासर हम लोगों के खिलाफ है। यह बोर्ड के खिलाफ है। यह वक्फ की संपत्ति के हक में नहीं है। किसी की कोई संपत्ति हो, उसमें कोई इन्वॉल्व हो। उस समिति के अंदर किसी को जबरदस्ती बैठाया जाए। ऐसे बहुत सारे सवालात हैं। इस बिल का हम खुला विरोध करते हैं और करेंगे।"

उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्ति अल्लाह की संपत्ति होती है। इसका गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। कोई भी व्यक्ति इसका गलत इस्तेमाल करता है, या भ्रष्टाचार करता है, उसका मतलब है कि अल्लाह से जंग मोल लेना। उन्होंने कहा जो इसके पक्ष में हैं, वे नादान हैं। बहुत सारे मौलाना इसके खिलाफ हैं। यह वक्फ संपत्ति को हड़पने जैसा है।

उन्होंने सरकार से वक्फ अधिनियम से छेड़छाड़ न करने की मांग की और कहा कि यह वक्फ संपत्ति मुस्लिमों की ही रहेगी। इस पर किसी प्रकार की छेड़छाड़ न करें। यह संपत्ति अल्लाह की है। यह दान की संपत्ति है। इसका इस्तेमाल मदरसों, स्कूलों, यतीमखाने और अस्पतालों के लिए होना चाहिए।

मौलाना कारी इसहाक गोरा ने कहा, "हमें शक है इसका गलत इस्तेमाल होगा। अगर यह बिल पेश हो जाता है तो इसके लिए तमाम मौलाना बैठकर आपस में राय-मशविरा करेंगे। जरूरत पड़ने पर कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Feb 2025 10:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story