अंतरराष्ट्रीय: शी चिनफिंग ने 38वें अफ्रीकी संघ शिखर सम्मेलन के लिए बधाई संदेश भेजा

बीजिंग, 15 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 38वें अफ्रीकी संघ शिखर सम्मेलन को संदेश भेजकर अफ्रीकी देशों और लोगों को हार्दिक बधाई दी।
शी चिनफिंग ने कहा कि अराजकता और उथल-पुथल की वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय स्थिति के सामने, चीन और अफ्रीका द्वारा प्रतिनिधित्व किए जाने वाले "वैश्विक दक्षिण" ने काफी प्रगति की है। पिछले एक वर्ष में, अफ्रीकी संघ ने अफ्रीकी देशों को एकजुट कर उनका नेतृत्व किया है, एकीकरण को जोरदार तरीके से बढ़ावा दिया है, क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों का सक्रिय रूप से मुकाबला किया है, सर्वसम्मति से "अफ्रीकी आवाज" जारी की है और अफ्रीका की अंतर्राष्ट्रीय स्थिति और प्रभाव में निरंतर सुधार किया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि अफ्रीकी देश और लोग स्वतंत्रता, विकास और पुनरुद्धार के मार्ग पर नई और अधिक सफलता प्राप्त करते रहेंगे।
शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि 2024 चीन-अफ्रीका संबंधों के जोरदार विकास का वर्ष था। चीन-अफ्रीका सहयोग मंच का पेइचिंग शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। चीन और अफ्रीका ने नए युग में सभी मौसमों के अनुरूप साझा भाग्य वाले समुदाय का सहनिर्माण करने के नए चरण में प्रवेश किया है और मानव जाति के लिए साझा भाग्य वाले समुदाय के निर्माण के युग में सबसे आगे बने हुए हैं। मैं अफ्रीकी नेताओं के साथ मिलकर चीन-अफ्रीका के आधुनिकीकरण को आगे बढ़ाने के छह प्रस्तावों और "दस साझेदारी पहलों" के कार्यान्वयन को बढ़ावा देना चाहता हूं, ताकि 2.8 अरब से अधिक चीनी और अफ्रीकी लोगों को अधिक ठोस परिणामों के साथ लाभ मिल सके।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Feb 2025 6:48 PM IST