राजनीति: गहरे अवसाद में कांग्रेस पार्टी के नेता, खो चुके हैं जनता का भरोसा के. लक्ष्मण

निजामाबाद, 16 फरवरी (आईएएनएस)। तेलंगाना के निजामाबाद जिला स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में रविवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा के राज्यसभा सांसद के. लक्ष्मण ने कांग्रेस पार्टी और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला।
लक्ष्मण ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "कांग्रेस पार्टी ने जनता का भरोसा पूरी तरह से खो दिया है। इस पार्टी के नेता अब गहरी निराशा और अवसाद से घिरे हुए हैं। चुनाव दर चुनाव हारने के बाद, कांग्रेस देश की राजनीति में अब अप्रासंगिक हो चुकी है।"
इसके साथ ही, उन्होंने तेलंगाना सरकार द्वारा की गई जाति जनगणना की आलोचना की और इसे "फर्जी प्रक्रिया" करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जाति जनगणना केवल एक धोखा है, जो असल में मुसलमानों के लिए की गई है।
के. लक्ष्मण ने यह भी कहा कि इस सर्वेक्षण के नतीजे फर्जी पाए गए हैं और प्रदेश सरकार जातियों और धर्मों के बीच दरार डालने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव से पहले बेरोजगारों और छात्रों से किए गए सभी वादों को राज्य सरकार ने पूरा नहीं किया है। कांग्रेस पार्टी ने केवल चुनावी लाभ के लिए जनता से झूठ बोला। हर छह महीने में कर्मचारियों को डीए बढ़ाना था, उन वादों को पूरा नहीं किया। रेवंत रेड्डी सरकार का भी वही हश्र होगा जो बीआरएस पार्टी का हुआ था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Feb 2025 8:38 PM IST