राष्ट्रीय: मुंबई चलती ट्रेन से गिरे यात्री की सहायक उप निरीक्षक ने बचाई जान

मुंबई  चलती ट्रेन से गिरे यात्री की सहायक उप निरीक्षक ने बचाई जान
महाराष्ट्र के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर उस समय एक बड़ा हादसा टल गया, जब प्लेटफॉर्म नंबर-8 पर चलती ट्रेन पर चढ़ने के प्रयास में प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिरे एक यात्री को बचा लिया गया।

मुंबई, 16 फरवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर उस समय एक बड़ा हादसा टल गया, जब प्लेटफॉर्म नंबर-8 पर चलती ट्रेन पर चढ़ने के प्रयास में प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिरे एक यात्री को बचा लिया गया।

बताया जा रहा है कि यात्री चलती ट्रेन (लोक शक्ति एक्सप्रेस) पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान उसके पैर का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच आ गया। हालांकि, मौके पर मौजूद सहायक उप निरीक्षक ने तुरंत ही यात्री को पकड़ लिया और उसे प्लेटफॉर्म पर खींच लिया। यह पूरी घटना प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

इसके बाद जब सहायक उप निरीक्षक ने शख्स का नाम पूछा तो उसने राजेंद्र मांगीलाल बताया। 40 वर्षीय राजेंद्र मांगीलाल ने बताया कि वह अंधेरी में रहता है और उसका लोक शक्ति एक्सप्रेस का टिकट था। वह चलती हुई ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, इसी के चलते वह अचानक नीचे गिर गया।

राजेंद्र मांगीलाल ने कहा कि उसे अहमदाबाद जाना था और जब वह प्लेटफॉर्म पर पहुंचा तो ट्रेन जा रही थी। चलती गाड़ी में चढ़ने के कारण संतुलन बिगड़ गया था।

उसने मौके पर मौजूद आरपीएफ कर्मी का आभार जताया। फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Feb 2025 11:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story