खेल: दिल्ली प्रीमियर लीग गढ़वाल का धमाका, एयर फोर्स ने दिखाया दम

नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)। डीएसए प्रीमियर लीग के एकतरफा मुकाबले में आज यहां नेहरू स्टेडियम परिसर में गत विजेता गढ़वाल हीरोज ने फ्रेंड्स यूनाइटेड को 5-0 से रौंद कर शानदार जीत दर्ज की l गढ़वाल की जीत का हीरो वंशवादेमे डीगडो रहा जिसने ना सिर्फ दो शानदार गोल जमाए बल्किअन्य खिलाडियों के लिए मौके भी जुटाए l इशनाबोक, मालेम औऱ भारत मेहरा ने एक एक दर्शनीय गोल बांटे l दिन के पहले मुकाबले में इंडियन एयर फ़ोर्स ने बड़ा उलटफेऱ करते हुए दिल्ली एफसी को परास्त किया l विजयी गोल विवेक कुमार ने जमाया l
एयर फ़ोर्स के प्लेयर ऑफ़ द मैच विवेक का गोल दर्शनीय था लेकिन गढ़वाल के सभी गोल उच्च स्तरीय रहे l प्लेयर ऑफ़ द मैच बदलू खिलाड़ी वंश के दोनों गोल काबिले तारीफ़ थे l लेकिन गोल अंतर कहीं बड़ा हो सकता था l तारीफ़ करनी होगी फ्रेंड्स यूनाइटेड के गोल कीपर सायक बराई की, जिसने आधा दर्ज़न अवसरों पर गढ़वाल के तीखे हमलों पर जोरदार बचाव किए l भले ही पराजित टीम को अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की गैर मौज़ूदगी का खामियाज़ा भरना पड़ा लेकिन विजेता गढ़वाल ने एक टीम के रूप में अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया l
स्कूली छात्र आदित्य अधिकारी, वंश,मालेम, ईशान बोक, रिची औऱ साहिल ने प्रतिद्वंद्वी रक्षकों को बार बार हैरान किया तो भारत, नीरज औऱ मिलिंद ने फ्रेंड्स यूनाइटेड के फारवर्ड को जरा भी मौका नहीं दियाl यदि कोई एक्शन में था तो पराजित गोली, जिसने लगातार बचाव का सिलसिला बनाए रखा लेकिन पांच दमदार गोल नहीं रोक पाया l फ्रेंड्स यूनाइटेड को अपने प्रमुख खिलाड़ी मिहिप अधिकारी की अनुपस्थिति जरूर खली होगी l उसे पिछले मुकाबले में दो पीले कार्ड देखने की सजा के तौर पर मैच नहीं खेलने दिया गया l
आज की जीत औऱ दिल्ली एफसी की हार से गढ़वाल की अंक तालिका में सुधार जरूर हुआ है l गढ़वाल के 17 मैचों में 35 अंक हैं लेकिन मंजिल अभी दूर है l केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, दिल्ली एफसी औऱ सुदेवा उसके आसपास ही हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Feb 2025 6:23 PM IST