राजनीति: 'दिल्ली बनेगी सबसे खूबसूरत राजधानी, तेजी से होगा विकास', विधायक दल की बैठक से पहले बोले भाजपा विधायक

दिल्ली बनेगी सबसे खूबसूरत राजधानी, तेजी से होगा विकास, विधायक दल की बैठक से पहले बोले भाजपा विधायक
दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के चयन को लेकर बुधवार को भाजपा मुख्यालय में विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। बैठक से पहले नवनिर्वाचित विधायकों ने कहा कि 'डबल इंजन की सरकार' में राष्ट्रीय राजधानी में तेजी से विकास होगा।

नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के चयन को लेकर बुधवार को भाजपा मुख्यालय में विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। बैठक से पहले नवनिर्वाचित विधायकों ने कहा कि 'डबल इंजन की सरकार' में राष्ट्रीय राजधानी में तेजी से विकास होगा।

विधायक दल की बैठक में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेंगे। इधर, बैठक से पहले पार्टी मुख्यालय पर जश्न का माहौल देखने को मिला। महिलाओं ने नृत्य कर अपनी खुशी जाहिर की।

नवनिर्वाचित विधायक हरीश खुराना ने कहा, "कुछ ही देर में दिल्ली को नया सीएम मिलने जा रहा है। दिल्ली में 'डबल इंजन की सरकार' में तेजी से विकास कार्य होंगे।" सीएम रेस के सवाल पर उन्होंने कहा कि संगठन तय करता है कि कौन सीएम होगा। विधायक दल की बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा।

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने कहा, "जीत का उत्साह है, सफलता का उत्साह है और विकसित भारत की विकसित दिल्ली बनाने की तैयारी है। नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों की बैठक होगी। सभी नवनिर्वाचित पार्टी विधायक जल्द ही विधानसभा में शामिल होंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया और भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है। 'आप-दा' से मुक्ति मिली है और यह दिल्ली की जीत है।"

नवनिर्वाचित विधायक करनैल सिंह ने कहा, "अब यह दुनिया की सबसे अच्छी और सबसे खूबसूरत राजधानी बनने जा रही है। विधायक दल की बैठक में सीएम फेस का चेहरा घोषित हो जाएगा।"

नवनिर्वाचित विधायक राज कुमार भाटिया ने कहा, "पर्यवेक्षक जा रहे हैं, और नाम घोषित होने के बाद सभी को बता दिया जाएगा। हमारे लिए गर्व की बात है कि भाजपा की सरकार बन रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का यह फल है।"

नवनिर्वाचित विधायक अनिल शर्मा ने कहा, "कल (गुरुवार को) जब शपथ ली जाएगी, तो पहली ही कैबिनेट बैठक में कई फैसले लिए जाएंगे। पीएम मोदी ने जो दिल्ली की जनता से वादे किए हैं, उनमें कई वादे पहली कैबिनेट की बैठक में पूरे किए जाएंगे।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Feb 2025 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story