राजनीति: हम लोग सनातनधर्मी हैं सपा सांसद अवधेश प्रसाद

लखनऊ, 19 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की फैजाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि महाकुंभ को लेकर मुख्यमंत्री "डिस्टर्ब हो गए हैं"।
अवधेश प्रसाद ने कहा कि महाकुंभ को "योगी बाबा" ने कलंकित किया है। सपा की सरकार में पूर्ण कुंभ हुआ था। उसकी तारीफ पूरी दुनिया ने की। भाजपा के राज में महाकुंभ का बड़ा प्रचार-प्रसार किया गया। न जाने कितने करोड़ खर्च किए गए, कितनी मौतें हुई हैं, उसका हिसाब-किताब नहीं दे सके।
उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' बताने पर कहा कि यह उनका अपना विचार है। लेकिन, महाकुंभ में मौतें हुई हैं। न जाने कितने लोग अपने परिजनों को ढूंढ रहे हैं, जिसका लेखा-जोखा पूरा देश मांग रहा है। लेकिन, "बाबा" लीपापोती कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि देश के बड़े शंकराचार्य के सामने कुछ नहीं बताया। घटना को अफवाह ही बताते रहे जबकि सैकड़ों लोग मर चुके हैं। हमारे सनातन धर्म में मौत के बाद पानी नहीं पीते और चूल्हा भी नहीं जलता। एक तरफ मौतें हुई हैं, लेकिन मुख्यमंत्री उसे अफवाह बता रहे थे।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को वह भी अयोध्या से आ रहे थे तो रास्ता बदलना पड़ा। चारों तरफ जाम है।
सपा सांसद ने कहा कि अगर हमारी पार्टी सनातन और धर्म विरोधी होती तो "अवधेश प्रसाद अयोध्या (फैजाबाद) से सांसद जीतकर न आते"। इससे बड़ा जवाब क्या है। ये लोग ढोंगी हैं। हम लोग सनातनधर्मी हैं। उसका आचरण करते हैं। सभी धर्मों के प्रति आस्था रखते हैं और सम्मान भी करते हैं। उनसे कोई अच्छी बातें नहीं हो रही हैं। वह गौरवशाली प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, उनसे ऐसी बातों की उम्मीद प्रदेश की जनता नहीं करती है।
मुख्यमंत्री योगी के सपा के लोगों के अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाने के बयान पर कहा कि उनके कोई संतान ही नहीं है। इसलिए, उनकी बातें निरर्थक हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Feb 2025 9:24 PM IST