अपराध: 'मां ने पैसे की खातिर हमें बेच दिया', बिहार के बेतिया में ऑर्केस्ट्रा से रेस्क्यू की गई नाबालिग ने सुनाई आपबीती

बेतिया, 21 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के बेतिया से मां की ममता को दागदार करने वाला एक वाकया सामने आया है। एक मां ने चंद पैसों के लिए अपनी नाबालिग बेटियों का सौदा कर डाला। एक बेटी को 10 हजार और दूसरी को पांच हजार रुपये में बेच दिया। ऑर्केस्ट्रा में काम कराने के लिए लड़कियों को बेतिया लाया गया। यहां उनके साथ गलत काम हुआ। एक नाबालिग गर्भवती है और दूसरी ने आरोप लगाया है कि उसके साथ लगातार मारपीट की गई। पुलिस की छापेमारी में इन दोनों के साथ कई अन्य लड़कियों को भी रेस्क्यू किया गया है। कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
रेस्क्यू की गई नाबालिग लड़कियों में से एक ने बताया कि उनकी मां ने उसे और उसकी बहन को 15 हजार में बेच दिया। उसने कहा, "हमें कहा गया था कि ऑर्केस्ट्रा में डांस करना होगा। लेकिन, यहां लाकर लगातार हमारे साथ गलत काम हुआ। मेरी बहन के साथ तो मारपीट भी हुई।" नाबालिग के अनुसार, आर्केस्ट्रा की आड़ में उन लोगों से "गंदे काम कराए जाते थे"। मना करने पर मारपीट की जाती थी।
चम्पारण रेंज के डीआईजी हर किशोर राय के निर्देश पर बेतिया पुलिस ने 16 नाबालिग लड़कियों का सफल रेस्क्यू कराया है। इसमें 14 बंगाल की और दो नेपाल की रहने वाली हैं। उनसे ऑर्केस्ट्रा में जबरन काम कराया जा रहा था।
डीआईजी ने बताया कि उन्हें इसकी गुप्त जानकारी मिली थी। उनके आदेश पर एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में टीम का गठन हुआ।
सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि मिशन मुक्ति फाउंडेशन के द्वारा शिकायत मिली थी कि बेतिया में नाबालिग लड़कियों से ऑर्केस्ट्रा में काम कराया जा रहा है। शिकायत के आधार पर एक टीम का गठन किया गया। बेतिया में कई जगहों पर रेड किया गया।
उन्होंने बताया कि 16 नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है। वेरिफिकेशन की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद आगे उचित कार्रवाई की जाएगी। उनमें से 14 बच्चियां बंगाल और दो नेपाल की हैं। इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस द्वारा सभी नाबालिग लड़कियों के परिजनों से संपर्क साधा जा रहा है। दस ऑर्केस्ट्रा संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Feb 2025 6:12 PM IST