राजनीति: हाथरस हादसा न्यायिक आयोग की रिपोर्ट में सच्चाई आई सामने एपी सिंह

हाथरस हादसा  न्यायिक आयोग की रिपोर्ट में सच्चाई आई सामने  एपी सिंह
हाथरस कांड की जांच के लिए बनी न्यायिक आयोग की रिपोर्ट पर साकार नारायण हरि के वकील एपी सिंह ने कहा कि हाथरस में 2 जुलाई 2024 को हुई घटना की रिपोर्ट आ गई है। उसमें दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है।

लखनऊ, 21 फरवरी (आईएएनएस)। हाथरस कांड की जांच के लिए बनी न्यायिक आयोग की रिपोर्ट पर साकार नारायण हरि के वकील एपी सिंह ने कहा कि हाथरस में 2 जुलाई 2024 को हुई घटना की रिपोर्ट आ गई है। उसमें दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है।

अधिवक्ता एपी सिंह ने कहा कि नारायण साकार हरि को लोग भोले बाबा भी कहते हैं। वह मानव मिलन समागम के जरिए सत्य के साथ की बातें करते हैं। उन्हें त्रिसदस्यीय आयोग की रिपोर्ट में क्लीन चिट दे दी गई है। मैंने पहले भी कहा था कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं हो सकता है।

उन्होंने कहा कि हमने धैर्य, सहनशीलता और सत्य के साथ रिपोर्ट का इंतजार किया। आयोग ने 1,100 प्रत्यक्षदर्शियों के हलफनामों और 500 गवाहों की जांच की। इसके बाद न्यायिक आयोग की रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर भी रखा जाएगा। इसके बाद ऐसा मैकेनिज्म बनाने की बात हो रही है, जिससे पता चले कि ऐसे आयोजनों में आयोजक, सरकार, पुलिस-प्रशासन और सेवादारों को क्या व्यवस्था करनी पड़ेगी?

उन्होंने बताया कि समागम में कुछ भी गलत नहीं था। कुछ षड्यंत्रकारियों ने साकार नारायण हरि, सनातन धर्म और उत्तर प्रदेश सरकार को बदनाम करने की साजिश की। उसका भी रिपोर्ट में पर्दाफाश हुआ है, जो जल्द ही विधानसभा के पटल पर रखकर आगे की कार्यवाही की जाएगी। जो भोले बाबा पर आरोप लगा रहे थे, वो सभी झूठे साबित हो गए। नारायण हरि को क्लीन चिट मिली है। यह नारायण हरि के करोड़ों अनुयायियों की जीत है। यह मानव धर्म की जीत है। सरकार और आयोग को धन्यवाद।

बता दें कि यूपी के हाथरस के फुलरई मुगलगढ़ी गांव में 2 जुलाई 2024 को साकार नारायण हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ से 121 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना की न्यायिक जांच पूरी हो गई है। आयोग ने अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है।

सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट की बैठक में गुरुवार को जांच रिपोर्ट रखी गई। माना जा रहा है कि बजट सत्र में जांच रिपोर्ट सदन में पेश की जा सकती है। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर हाथरस की घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया गया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Feb 2025 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story