राजनीति: पराजित मानसिकता की वजह से बयान दे रहे हैं उद्धव ठाकरे प्रवीण दरेकर

पराजित मानसिकता की वजह से बयान दे रहे हैं उद्धव ठाकरे  प्रवीण दरेकर
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) उद्धव ठाकरे के ‘मेरी हालत जापान जैसी’ वाले बयान पर भाजपा नेता प्रवीण दरेकर की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि वह पराजित मानसिकता की वजह से ऐसे बयान दे रहे हैं।

मुंबई, 21 फरवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) उद्धव ठाकरे के ‘मेरी हालत जापान जैसी’ वाले बयान पर भाजपा नेता प्रवीण दरेकर की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि वह पराजित मानसिकता की वजह से ऐसे बयान दे रहे हैं।

भाजपा नेता और एमएलसी प्रवीण दरेकर ने आईएएनएस से कहा, "मैं उद्धव ठाकरे के बयान को गंभीरता से देख रहा हूं। मुझे लगता है कि उनका आत्मविश्वास काफी गिर गया है। ऐसा दौर हर पार्टी और नेता के लिए आता है, इसलिए उन्हें इससे उबरकर काम करने की जरूरत है। जिस तरह से एकनाथ शिंदे लगातार उन्हें झटके दे रहे हैं, वह इस वजह से विचलित हो गए हैं। वह पराजित मानसिकता की वजह से ऐसे बयान दे रहे हैं। ऐसा दौर तो भाजपा को भी देखने को मिला था, लेकिन अब हमारी पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।"

उन्होंने कहा, "जब तक वह बालासाहेब और हिंदुत्व के विचार पर गौर नहीं करेंगे, उन्हें धक्के-धक्के पर लगते रहेंगे। मुझे उद्धव ठाकरे की पार्टी के प्रति सहानुभूति है, उन्हें एक बार बालासाहेब के विचारों पर काम करना चाहिए। मुझे लगता है कि अगर उद्धव ऐसा करेंगे तो वह अच्छे से उबर पाएंगे।"

प्रवीण दरेकर ने एकनाथ शिंदे को मिले धमकी भरे ईमेल पर कहा, "ईमेल के माध्यम से धमकियों के मामले आते रहते हैं। मुझे लगता है कि सरकार भी इस तरह की धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम है।"

पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हाल ही में कहा था कि उनकी हालत "जापान जैसी हो गई है, हर दिन झटके लग रहे हैं"।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Feb 2025 11:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story