राष्ट्रीय: अब मंदिर में अस्पताल होगा, पहले अस्पतालों में मंदिर होते थे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

छतरपुर, 22 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में रविवार (23 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन करेंगे। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इसे गर्व की बात बताया।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शुक्रवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत करते हुए कहा कि यह हम सब के लिए गर्व की बात है। अब तक अस्पतालों में मंदिर होते थे, लेकिन अब मंदिर में अस्पताल होगा। यह एक नवाचार होगा जो बुंदेलखंड, मध्य प्रदेश और पूरे भारत के लिए एक नई दिशा प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में केवल चिकित्सा सुविधा नहीं, बल्कि बागेश्वर धाम से आशीर्वाद के रूप में भोजन और बालाजी का भजन भी मिलेगा। इस जगह से न केवल इलाज मिलेगा, बल्कि जीवन की नई राह भी मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में परम पूज्य जगत गुरु, पूज्य अच्नानंद मुनि महाराज, ऋतम्भ दीदी मां, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और राज्यपाल मंगू पटेल भी उपस्थित रहेंगे। इस कैंसर अस्पताल का निर्माण चार चरणों में होगा और यह अस्पताल चिकित्सा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान का भूमिपूजन करेंगे। राज्य के गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम जन सेवा समिति द्वारा 100 बिस्तरों से अधिक क्षमता वाले मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल सह कैंसर अनुसंधान केंद्र का निर्माण किया जा रहा है।
कैंसर अस्पताल, जिसका प्रधानमंत्री मोदी शिलान्यास करेंगे, 218 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया जाएगा। आधिकारिक बयान के अनुसार, इस परियोजना के लिए कुल 10.925 हेक्टेयर भूमि की पहचान की गई है। अस्पताल का निर्माण 36 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पहले चरण में अस्पताल में 100 बिस्तरों की सुविधा होगी, जिसमें अत्याधुनिक मशीनें और विशेषज्ञ डॉक्टर होंगे, जिससे वंचित कैंसर रोगियों का मुफ्त इलाज किया जा सकेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Feb 2025 11:55 PM IST