शिक्षा: पंजाब के स्कूलों का मनीष सिसोदिया ने किया निरीक्षण, डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने जताया ऐतराज

पंजाब के स्कूलों का मनीष सिसोदिया ने किया निरीक्षण, डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने जताया ऐतराज
दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के हाल ही में पंजाब के स्कूलों का दौरा करने और अधिकारियों को निर्देश देने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मनीष सिसोदिया ने पंजाब के स्कूलों का निरीक्षण किया और यहां की शिक्षा व्यवस्था को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए। इस पर डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने कड़ा विरोध जताया है।

फाजिल्का, 23 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के हाल ही में पंजाब के स्कूलों का दौरा करने और अधिकारियों को निर्देश देने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मनीष सिसोदिया ने पंजाब के स्कूलों का निरीक्षण किया और यहां की शिक्षा व्यवस्था को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए। इस पर डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने कड़ा विरोध जताया है।

टीचर महेंद्र सिंह ने रविवार को एक वीडियो संदेश जारी कर मनीष सिसोदिया के दौरे पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हम यह मानते हैं कि मनीष सिसोदिया वह व्यक्ति हैं, जिन्हें दिल्ली की जनता ने नकार दिया है। दिल्ली में उनका शिक्षा मॉडल पूरी तरह से विफल हो चुका है, ऐसे में वह बिना किसी संवैधानिक पद के पंजाब आकर हमारे स्कूलों की चेकिंग नहीं कर सकते। पंजाब की सरकार, पंजाब के मंत्री और यहां के अधिकारी ही पंजाब के स्कूलों की चेकिंग और निरीक्षण कर सकते हैं, न कि वे व्यक्ति जो जनता द्वारा नकारे जा चुके हैं।

पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हम पंजाब सरकार से भी विरोध दर्ज कराते हैं, क्योंकि वह नई शिक्षा नीति 2020 को पंजाब में लागू करवा रहे हैं, जिसका हम विरोध कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि पंजाब में अपनी शिक्षा नीति हो, जो पंजाब के हालातों के हिसाब से तैयार की जाए। टीचर्स फ्रंट ने यह भी कहा कि पिछले साल 5 सितंबर को पंजाब कैबिनेट की बैठक में यह घोषणा की गई थी कि पंजाब की अपनी शिक्षा नीति बनाई जाएगी, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पंजाब के अधिकारी इस मुद्दे पर कोई ठोस बयान देने के लिए तैयार नहीं हैं।

उन्होंने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया का पंजाब में आकर स्कूलों का निरीक्षण करना और बिना किसी संवैधानिक अधिकार के आदेश देना पंजाब के आत्मसम्मान के खिलाफ है। उन्होंने इसे पंजाबि‍यत और पंजाब के लोगों का अपमान बताते हुए इसका कड़ा विरोध किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Feb 2025 9:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story