राजनीति: चुनाव के दौरान विधायकों का पार्टी छोड़ना सामान्य प्रक्रिया कुमारी शैलजा

जींद, 24 फरवरी (आईएएनएस)। हरियाणा के जींद में कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कई मुद्दों पर विचार व्यक्त किए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के कुछ विधायकों के पार्टी छोड़ने और विपक्ष के नेता के चुनाव को लेकर टिप्पणी की।
कांग्रेस विधायकों के पार्टी छोड़कर जाने को लेकर सवाल किए जाने पर कुमारी शैलजा ने कहा कि जब भी चुनाव आता है, तो कोई पार्टी छोड़कर जाता है और कोई पार्टी में आता है। यह राजनीति का हिस्सा है और यह चलता रहता है। इसलिए इस पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। वहीं, विपक्ष के नेता के चयन को लेकर शैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हाईकमान इस पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का नेता चुनने की दिशा में हाईकमान पूरी तरह से तैयार है और विपक्ष के नेता बनाने को लेकर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। बस थोड़ा समय लगेगा।
कांग्रेस पार्टी के संगठन में बदलाव को लेकर पूछे गए सवाल पर शैलजा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी का पुनर्गठन जल्द ही हो जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारे नए प्रभारी अभी बने हैं और पार्टी के गठन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कांग्रेस प्रभारी और अध्यक्ष के बदलाव पर शैलजा ने मुस्कराते हुए कहा कि हम कौन होते हैं बदलाव करने वाले? यह फैसला हाईकमान ही करता है, हाईकमान ही इस पर फैसला करता है कि कब और क्या फैसला लेना है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के भाजपा में जाने के सवाल पर शैलजा ने कहा कि यह चर्चा केवल आप लोग कर रहे हैं, कांग्रेस पार्टी के भीतर इस तरह की कोई बात नहीं है।
इसके अलावा, कुमारी शैलजा ने हरियाणा की कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो चुकी है। न तो चुनाव से पहले और न ही अब कोई सुधार हो रहा है। राज्य में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि नशे की बढ़ती समस्या भी अपराधों के बढ़ने का कारण बन रही है, जिससे स्थिति और बिगड़ रही है। बढ़ते अपराध और नशा को रोकने में भाजपा सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Feb 2025 9:15 PM IST