अंतरराष्ट्रीय: अमेरिका अपने हितों को नुकसान पहुंचाएगा चीनी विदेश मंत्रालय

बीजिंग, 24 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने सोमवार को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि अमेरिका चीनी उद्यमों और बाजार का बहिष्कार करके अंत में अपने हितों को नुकसान पहुंचाएगा।
चीन अमेरिका से अंतर्राष्ट्रीय निवेश व व्यापार नियमों और बाजार आर्थिक नियम का सम्मान कर आर्थिक व व्यापारिक सवाल का राजनीतिकरण और हथियारीकरण बंद करने और चीन के न्यायपूर्ण विकास अधिकार पर नुकसान पहुंचाना बंद करने का अनुरोध करता है। चीन अपने वैध हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगा।
ध्यान रहे हाल ही में अमेरिका ने निवेश नीति पर ज्ञापन जारी कर चीनी निवेश की सुरक्षा जांच मजबूत की। इस पर संबंधित सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने उपरोक्त बातें की।
प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका में चीनी निवेश की सुरक्षा जांच मजबूत करने से चीनी उद्यमों के निवेश के विश्वास पर भारी प्रहार होगा और अमेरिका का वाणिज्यिक वातावरण बर्बाद किया जाएगा और अमेरिकी उद्यमों के स्वायत्त फैसले पर कृत्रिम हस्तक्षेप है, जो दोनों देशों के पारस्परिक निवेश के आधार को कमजोर कर देगा।
प्रवक्ता ने कहा कि चीन इसका डटकर विरोध करता है। चीन ने अमेरिका के सामने गंभीरता से यह मामला उठाया है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Feb 2025 9:25 PM IST