राजनीति: नीलम गोरे के आरोप पर सीएम फडणवीस बोले, 'उस पार्टी में क्या चल रहा, वही बता सकती हैं'

नीलम गोरे के आरोप पर सीएम फडणवीस बोले, उस पार्टी में क्या चल रहा, वही बता सकती हैं
शिवसेना (यूबीटी) में मर्सिडीज कार उपहार में देने से बड़ा पद मिलता है, नीलम गोरे के इस आरोप पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि मैं उस पार्टी में नहीं था, इसलिए इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।

नागपुर, 24 फरवरी (आईएएनएस)। शिवसेना (यूबीटी) में मर्सिडीज कार उपहार में देने से बड़ा पद मिलता है, नीलम गोरे के इस आरोप पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि मैं उस पार्टी में नहीं था, इसलिए इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नीलम गोरे उस पार्टी में थीं, मैं उस पार्टी में नहीं था, तो पार्टी में क्या चल रहा है, वही बता सकती हैं। मैं इस पर कोई कमेंट नहीं कर सकता।

किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी होने पर सीएम फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के 90 लाख किसानों को यह सम्मान निधि दी जा रही है। पीएम मोदी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इस योजना को शुरू किया।

पीएस और ओएसडी की नियुक्तियों को लेकर सवाल किए जाने पर फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री को इन नियुक्तियों का अधिकार है। कैबिनेट में यह स्पष्ट रूप से कहा था कि अगर आपको किसी का नाम भेजना है, तो भेजिए। जिनके नाम गलत फिक्सिंग में इंवॉल्व हैं, उन्हें हम मान्यता नहीं देंगे। मेरे पास लगभग 125 नाम आए थे, जिनमें से 109 नाम क्लियर किए गए हैं। कुछ नामों पर आरोप हैं और उनकी जांच चल रही है।

पिछली महायुति सरकार के कार्यकाल में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले और धनंजय मुंडे पर आरोप लगने को लेकर पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा कि जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उसकी जांच की जा रही है। शिकायत का मतलब यह नहीं कि अनियमितता हुई है। हम किसी भी शिकायत की जांच करते हैं। इस मामले की भी जांच हो रही है। जब जांच पूरी हो जाएगी, तब मैं इस पर अंतिम टिप्पणी करूंगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Feb 2025 9:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story