राजनीति: पुणे बलात्कार मामले पर कांग्रेस ने देवेंद्र फडणवीस सरकार को घेरा

पुणे बलात्कार मामले पर कांग्रेस ने देवेंद्र फडणवीस सरकार को घेरा
महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक बस के अंदर 26 साल की युवती का रेप किया गया। रेप करने के बाद आरोपी मौके से फरार है। पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए 8 टीमें गठ‍ित की गई हैं। बलात्कार की इस घटना पर महाराष्ट्र की राजनीति भी गरमा गई है। महाराष्ट्र की महायुति सरकार और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सीधे तौर पर कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं।

मुंबई, 26 फरवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक बस के अंदर 26 साल की युवती का रेप किया गया। रेप करने के बाद आरोपी मौके से फरार है। पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए 8 टीमें गठ‍ित की गई हैं। बलात्कार की इस घटना पर महाराष्ट्र की राजनीति भी गरमा गई है। महाराष्ट्र की महायुति सरकार और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सीधे तौर पर कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने पुणे बलात्कार मामले पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस जो पहले भी सत्ता में रहे हैं और अभी भी सत्ता में हैं, उनके पूरे कार्यकाल में महाराष्ट्र में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि देखी गई है। घटना के बाद आरोपी अभी तक पकड़ा नहीं गया है। फडणवीस प्रदेश के गृह मंत्री भी हैं, लेकिन बहनों को सुरक्षा देने में फेल साबित हुए हैं।

बता दें कि पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर युवती के साथ बलात्कार मामले में पुलिस ने युवती की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, आरोपी को पकड़ने के लिए कुल 8 टीमें तैनात की गई हैं। आरोपी की पहचान भी हो गई है।

बताया जा रहा है कि 26 साल की युवती जो यहां पर जॉब करती है, शाम को बस स्टैंड पर अपने गांव जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति उसके पास आया और मीठी-मीठी बात कर उससे जान-पहचान बढ़ाने लगा।

आरोपी ने कहा कि दीदी आप कहां जा रही हैं। युवती ने बताया कि वह अपने गांव जाने के लिए बस का इंतजार कर रही है। इस पर आरोपी ने कहा कि आपके गांव जाने के लिए बस दूसरी जगह से जाएगी। युवती आरोपी की मीठी-मीठी बातों में आ गई। आरोपी उसे दूसरी जगह पर खड़ी बस में ले गया और बलात्कार किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Feb 2025 9:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story