राष्ट्रीय: पंचमहल में 'जन औषधि केंद्र' गरीबों के लिए साब‍ित हो रही संजीवनी

पंचमहल में जन औषधि केंद्र गरीबों के लिए साब‍ित हो रही संजीवनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही 'प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना' के तहत गुजरात के पंचमहल में शुरू किए गए 'जन औषधि केंद्र' गरीबों के लिए 'संजीवनी' बन कर सामने आई है। गुजरात के पंचमहल में जिले के सबसे बड़े सिविल अस्पताल सहित कई जगहों पर 'जन औषधि केंद्र' खोले गए हैं। जन औषधि के इन स्टोर से सस्ते दरों पर दवाइयों का लाभ लोग उठा रहे हैं।

पंचमहल, 27 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही 'प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना' के तहत गुजरात के पंचमहल में शुरू किए गए 'जन औषधि केंद्र' गरीबों के लिए 'संजीवनी' बन कर सामने आई है। गुजरात के पंचमहल में जिले के सबसे बड़े सिविल अस्पताल सहित कई जगहों पर 'जन औषधि केंद्र' खोले गए हैं। जन औषधि के इन स्टोर से सस्ते दरों पर दवाइयों का लाभ लोग उठा रहे हैं।

पंचमहल में 'जन औषधि केंद्र' के संचालक मेहुल रावल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन के अवसर पर 73 'जन औषधि केंद्र' खोले गए। उन्होंने कहा कि जब से यह स्टोर खुला है, मैं यहां काम कर रहा हूं, और यहां मिलने वाली दवाइयां बाहर बिकने वाली दवाओं से काफी सस्ती हैं, साथ ही उनकी गुणवत्ता भी अच्छी है। इससे मरीजों को आर्थिक लाभ मिलता है, क्योंकि उन्हें जरूरी दवाइयां सस्ती कीमतों पर मिल जाती हैं। कुछ मरीज यहां पर ऐसे भी आते थे, जो मार्केट से महीने की 3 से 4 हजार रुपये की दवाइयां लेते थे। वही दवाइयां 'जन औषधि केंद्र' पर 700 से 800 रुपये में दवाइयां मुहैया कराई जा रही है। पीएम मोदी का मानना है कि दवा की कमी के कारण किसी व्यक्ति की मौत नहीं होनी चाहिए।

जन औषधि केंद्र से दवाइयां खरीद रहे प्रवीण सिंह राणा ने बताया कि मैं पहले बाहर से दवाइयां लेता था। लेकिन, यहां पर जन औषधि केंद्र खुलने के बाद मैं यहां से दवाइयां ले रहा हूं। यहां पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां मिल रही हैं। निजी मेडिकल स्टोर पर 100 रुपये में मिलने वाली दवा यहां 10 रुपये में मिल रही है। मैं लोगों को सलाह देना चाहता हूं कि वह भी इस जन औषधि केंद्र से दवाइयां लें। क्योंकि, इससे उनका आर्थिक बोझ कम होगा।

बता दें कि ‪'प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना' का उद्देश्य लोगों को किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराना है। साथ ही जेनेरिक दवाओं के बारे में जनता में जागरूकता पैदा करना है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Feb 2025 8:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story