राजनीति: दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर केजरीवाल सरकार के दौरान केंद्र ने नहीं की बैठक सोमनाथ भारती

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए शुक्रवार को एक बैठक की। इसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, गृह मंत्री आशीष सूद, दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा और गृह मंत्रालय के अधिकारी शामिल हुए। आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने तंज कसते हुए कहा कि 'केंद्र' ने आप सरकार के समय कभी इस तरह की बैठक नहीं की।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान सोमनाथ भारती ने कहा कि यह बैठक बहुत पहले होनी चाहिए थी, ठीक उसी समय जब अरविंद केजरीवाल सत्ता में आए थे। उस समय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ऐसी बैठकें नहीं करते थे। शायद वह यह संकेत देना चाहते हैं कि भाजपा गैर-भाजपा राज्यों के साथ सहयोग नहीं करेगी। दिल्ली में हुई बैठक तो इसी ओर इशारा कर रही है। अमित शाह के हाथ में दिल्ली की कानून-व्यवस्था थी। 10 साल में जो कार्य करना चाहिए था, वह नहीं कर रहे हैं। अब मीटिंग कर रहे हैं, देखते हैं आगे क्या होता है।
दूसरी ओर, दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी को मिली करारी हार के बाद संगठन के पुनर्गठन के लिए बैठक की गई। इस बैठक में आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर पहुंचे। पार्टी नेता अवध ओझा ने कहा कि बैठक में चुनाव के दौरान जो चुनौतियां सामने आई थीं, उनके बारे में चर्चा हुई।
'आप' के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि पार्टी दिल्ली में अपने संगठन के पुनर्गठन की प्रक्रिया आगे बढ़ा रही है। इसके तहत हमने प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की, उसके बाद विधानसभा स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। चुनाव में महत्वपूर्ण रोल निभाने वाले लोगों को संगठन में जिम्मेदारी दी जा सकती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Feb 2025 11:09 PM IST