धर्म: राजस्थान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में किए दर्शन

पुष्कर, 1 मार्च (आईएएनएस)। राजस्थान सरकार में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने शनिवार को पुष्कर स्थित जगत पिता ब्रह्मा मंदिर में दर्शन कर पुष्कर सरोवर की पूजा-अर्चना की। अपने रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए ऊर्जा मंत्री पुष्कर पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने परिवार के साथ भगवान ब्रह्मा के दर्शन किए।
ब्रह्मा मंदिर में पुजारी जुगल किशोर वशिष्ठ ने मंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके बाद, ऊर्जा मंत्री मंदिर से ब्रह्म घाट तक पैदल पहुंचे और सरोवर की पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ उनके पुस्तैनी तीर्थ पुरोहित चंद्रशेखर गौड और रवि शंकर मौजूद रहे।
भाजपा मंडल अध्यक्ष भुवनेश पाठक के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर मंत्री हीरालाल नागर का स्वागत किया। पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश पाराशर और स्थानीय पुरोहितों ने भी गर्मजोशी से स्वागत किया और उनका सम्मान किया।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से कहा कि प्रदेश में डिस्कॉम द्वारा शुरू की गई स्पॉट बिलिंग की सुविधा लोगों के भले के लिए है। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और लोगों को अपने बिलों की सही जानकारी मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि स्पॉट बिलिंग के माध्यम से लोगों के मन में उठ रही आशंकाओं को दूर किया जा रहा है, क्योंकि अब यूनिट की गिनती सार्वजनिक रूप से दिखाई जाएगी, जिससे हेरफेर की संभावना समाप्त हो जाएगी।
ऊर्जा मंत्री ने ब्रह्मा मंदिर और पुष्कर सरोवर की पूजा-अर्चना करके प्रदेश और देश में शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उनकी इस धार्मिक यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उनका भरपूर समर्थन और सम्मान किया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 March 2025 6:57 PM IST