राजनीति: उत्तर प्रदेश एआईएमआईएम के अध्यक्ष शौकत अली पर एफआईआर

उत्तर प्रदेश एआईएमआईएम के अध्यक्ष शौकत अली पर एफआईआर
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया गया है।

गाजीपुर, 1 मार्च (आईएएनएस)। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया गया है।

गाजीपुर सैदपुर पुलिस के मुताबिक, शौकत अली ने पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में विवादास्पद बयान दिया था। इस कारण उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बताया कि एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली पर गाजीपुर के सैदपुर थाने में एक एफआईआर पंजीकृत हुई है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। उसी का संज्ञान लेते हुए एफआईआर पंजीकृत हुई है।

पुलिस ने बताया कि शौकत अली पर बीएनएस की धारा 299 और 352 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली भितरी में आए थे और जनसभा को संबोधित करते हुए भड़काऊ भाषण दिया था। उन्होंने मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'कठमुल्ला' वाले बयान पर टिप्पणी की थी।

बीते दिनों सीएम योगी ने विधानसभा में भाषा पर हुए विवाद पर समाजवादी पार्टी और एआईएमआईएम पर हमला बोलते हुए ‘कठमुल्ला’ शब्द का प्रयोग किया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 March 2025 10:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story