राजनीति: ओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष रहते लिए गए कई ऐतिहासिक निर्णय सुधांशु त्रिवेदी

कोटा, 2 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने रविवार को राजस्थान के कोटा जिले में स्थानीय सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की जमकर तारीफ की। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि ओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष रहते देश के हित के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "ओम बिरला जबसे लोकसभा अध्यक्ष बने हैं, उनके कार्यकाल में संसद में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए। उनके कार्यकाल के दौरान ही अनुच्छेद 35-ए खत्म हुआ, अनुच्छेद 370 खत्म हुआ, नारी शक्ति वंदन अधिनियम आया और हमने पुराने संसद से नए संसद में प्रवेश किया। भारत पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बना।"
भाजपा सांसद ने कहा, "ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ कि किसी के लोकसभा अध्यक्ष रहते देश में इतने बड़े-बड़े काम हुए। इससे पहले भारत के बारे में कहा जाता था कि यहां के लोग इतने पढ़े-लिखे नहीं हैं। ये लोग कैसे काम करेंगे। लेकिन आज के समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत डिजिटल ट्रांजेक्शन के मामले में दुनिया में पहले नंबर पर है।"
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कहते थे कि हम दोस्त बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं बदल सकते। लेकिन आज पीएम मोदी ने कहा कि हम पड़ोसी तो नहीं बदल सकते, लेकिन उन्हें उनकी हैसियत में रहना सिखा सकते हैं।"
उन्होंने कहा कि पहले देश के कई राज्यों और जिलों में बम विस्फोट होते थे, जिनमें बड़ी संख्या में लोगों की जान जा चुकी है। लेकिन आज के समय में सब नियंत्रण में है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 March 2025 8:14 PM IST