अपराध: उत्तर प्रदेश के बहराइच में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

बहराइच, 2 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य अभियुक्त के खिलाफ कई मुकदमे पहले से हैं।
बहराइच ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक डी.पी. तिवारी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान में थाना खैरी घाट पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति जो अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री संचालित कर रहे हैं, वे प्रोफेशनल हैं।
पुलिस टीम बनाकर लोनियन पुरवा पहुंची। वहां चेकिंग के दौरान दो लोग पकड़े गए, जिनके पास से अवैध शस्त्र और अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री से संबंधित सामान बड़ी मात्रा में बरामद हुए।
पकड़े गए अपराधियों में एक का नाम निसार है। दूसरे का नाम राजेश है। दोनों सीतापुर के रहने वाले हैं। मुख्य अपराधी निसार का आपराधिक इतिहास देखने से पता चला है कि उस पर 15 मुकदमे हैं।
पहले भी बहराइच में एक अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ी गई थी। मोतीपुर क्षेत्र के ग्राम बरुआ से मटाईंनपुरवा जाने वाले मार्ग पर, पुलिया के नीचे एक व्यक्ति द्वारा अवैध असलहे बनाने की सूचना प्राप्त होने पर स्वाट और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को पकड़ा था। उसमें कई असलहे पकड़े गए थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 March 2025 9:15 PM IST