समाज: झारखंड के जमशेदपुर में चार दिन की ‘दिवाली’, जमशेदजी टाटा की जयंती पर जगमगा उठा शहर

जमशेदपुर, 2 मार्च (आईएएनएस)। देश के प्रमुख औद्योगिक नगरों में एक जमशेदपुर अपने संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की 186वीं जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा। टाटा सन्स के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने शाम 6:15 बजे एक कार्यक्रम में जैसे ही बटन दबाया, शहर के जुबली पार्क में बेहतरीन लाइटिंग और सजावट की अद्भुत छटा बिखर उठी।
जुबली पार्क के अलावा शहर के पांच प्रमुख पार्कों, 13 इमारतों और 26 चौराहों सहित करीब 50 स्थानों पर बेहद खूबसूरत रंग-बिरंगी रोशनी की गई है। जुबली पार्क आगामी 5 मार्च तक शाम छह बजे से रात 11 बजे तक लाइटिंग सज्जा देखने वालों के लिए खुला रहेगा।
टाटा स्टील के एमडी सह सीईओ टी.वी. नरेंद्रन, टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे।
उद्घाटन के बाद एन. चंद्रशेखरन ने जुबिली पार्क का भ्रमण किया। उन्होंने पार्क में स्थापित जमशेदजी नसरवानजी टाटा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने टाटा स्टील के बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि कंपनी शानदार प्रगति कर रही है। उन्होंने टाटा स्टील के कर्मचारियों, अधिकारियों और शहरवासियों को संस्थापक दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस शहर की बुनियाद 1907 में तब पड़ी थी, जब यहां जमशेदजी नसरवानजी टाटा ने 'टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी' (अब टाटा स्टील) की स्थापना की थी। उनकी जयंती पर हर साल 2 मार्च से 5 मार्च तक शहर में विशेष आयोजन होता है।
इस साल के समारोह का थीम है - 'लीडरशिप इन मार्केट, टेक्नोलॉजी एंड कॉस्ट'। रविवार को लाइटिंग का उद्घाटन होते ही जुबिली पार्क के अलावा दोराबजी टाटा पार्क, पोस्टल पार्क, बिरसा मुंडा पार्क और सेंटेनरी पार्क में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लाइटिंग के जरिए कई तरह की झांकियां भी प्रदर्शित की गई हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 March 2025 9:26 PM IST