राजनीति: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने नितिन गडकरी से की मुलाकात

नई दिल्ली, 4 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से यहां उनके आवास पर मुलाकात की।
केंद्रीय मंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि रेखा गुप्ता के नेतृत्व में देश की राजधानी दिल्ली विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगी।
रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर दिल्ली के समग्र विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। आपके अनुभव और मार्गदर्शन से हमें विकसित दिल्ली के निर्माण हेतु बुनियादी ढांचे को मजबूत करने एवं जनहित के कार्यों को नई दिशा देने में प्रेरणा मिलेगी।"
उल्लेखनीय है कि रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद भाजपा के तमाम नेताओं से मुलाकात कर रही हैं। इससे पहले भी वह पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर चुकी हैं।
उन्होंने शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा था, "भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हम सभी के मार्गदर्शक आदरणीय डॉ. मुरली मनोहर जोशी जी से उनके आवास पर भेंट कर स्नेहिल आशीर्वाद प्राप्त किया।"
वहीं, शुक्रवार को उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात की तस्वीरें भी उन्होंने एक्स पर साझा की थीं। रेखा गुप्ता ने लिखा था, "लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके दिल्ली स्थित आवास पर आत्मीय शिष्टाचार भेंट का अवसर प्राप्त हुआ, जहां विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से सार्थक चर्चा की।"
ओम बिरला के अलावा शुक्रवार को वह दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा से भी मिली थीं। इस मुलाकात की तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की और लिखा, "दिल्ली भाजपा के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा से स्नेहपूर्वक भेंट कर जनकल्याण से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 March 2025 10:38 PM IST