संस्कृति: यूपी संगम का पवित्र जल पहुंचा गाजीपुर, लोगों ने बढ़ चढ़कर की हिस्सेदारी

गाजीपुर, 4 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में जो किसी कारण से स्नान नहीं कर पाए, उनके लिए सरकार संगम का पवित्र जल भेज रही है। इसी क्रम में मंगलवार को गाजीपुर पुलिस लाइन में स्थानीय लोगों को इसका वितरण किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक खुद मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी के निर्देश के अनुसार प्रदेश के सभी पुलिस लाइन में संगम का जल लाया गया है। टैंकर के माध्यम से यहां पवित्र जल आया है। लोगों को जल वितरण किया गया।
मुस्लिमों के गंगा जल लेने पर उन्होंने कहा कि गंगा हमारी पवित्र नदी है। इसका सभी सम्मान करते हैं। जल को सभी ने आगे बढ़ चढ़कर लिया है। वितरण के दौरान अग्निशमन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। शहर के विभिन्न हिस्सों से आए लोग डिब्बों में संगम का जल भरकर ले गए।
सबसे खास बात यह रही कि इस पवित्र जल को लेने में हिंदू समाज के साथ मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल हुए। ज्ञात हो कि महाकुंभ का समापन हो चुका है। इस दौरान 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। लेकिन जो लोग किसी कारण से प्रयागराज महाकुंभ संगम में स्नान से वंचित हैं, सरकार उनके लिए व्यवस्था कर रही और दमकल की गाड़ियों से जिले-जिले जल भेजा जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर राज्य के सभी 75 जिलों में संगम का पवित्र जल भेजा जा रहा है। इससे पहले सरकार ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले में स्नान करने के इच्छुक कैदियों के लिए उत्तर प्रदेश की सभी जेलों में संगम का जल भेजा था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 March 2025 11:07 PM IST