राजनीति: 'दिमागी संतुलन ठीक नहीं', मणिशंकर अय्यर को कराना चाहिए जांच नाना पटोले

दिमागी संतुलन ठीक नहीं, मणिशंकर अय्यर को कराना चाहिए जांच  नाना पटोले
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पूर्व पीएम राजीव गांधी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाए। अय्यर के बयान पर महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता नाना पटोले ने आपत्ति जताई है।

मुंबई, 5 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पूर्व पीएम राजीव गांधी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाए। अय्यर के बयान पर महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता नाना पटोले ने आपत्ति जताई है।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान नाना पटोले ने कहा, "आप किसके बारे में बात कर रहे हैं, यह उनकी निजी राय होगी। राजीव गांधी अब हमारे बीच नहीं हैं। ऐसे बयान देने से लगता है कि उनका मानसिक संतुलन गड़बड़ है और इसकी जांच होनी चाहिए।"

दरअसल, मणिशकंर अय्यर ने एक इंटरव्यू के दौरान राजीव गांधी के पीएम बनने पर आश्चर्य जताया है। उन्‍होंने कहा क‍ि राजीव गांधी कैंब्रिज में दो बार फेल हुए थे। इंपीरियल कॉलेज में भी फेल हुए। ऐसे में जो व्यक्ति फेल हुआ हो उसे देश का प्रधानमंत्री कैसे बनाया जा सकता है।

समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा सत्र के शेष समय के लिए निलंबित किए जाने पर कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, "जो बात नहीं कही जानी चाहिए थी, वह क्यों कही। अगर उन्हें माफी मांगनी ही थी, तो फिर इस तरह का बयान क्यों दिया। गलती करने के बाद माफी मांगने से कोई फायदा नहीं होता। भविष्य में ऐसी गलतियां न हों, इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष ने आज उनके निलंबन की घोषणा की है।"

बता दें कि अबू आजमी ने हाल ही में मीडिया के सामने मुगल शासक औरंगजेब की जमकर तारीफ की थी। अबू आजमी ने औरंगजेब को क्रूर शासक मानने से इनकार कर दिया था। अबू आजमी ने कहा था कि औरंगजेब के कार्यकाल में भारत सोने की चिड़िया था। आजमी के इस बयान के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया। हालांकि, औरंगजेब को लेकर दिए बयान को लेकर अबू आजमी ने माफी मांगी। वीडियो जारी कर खेद जताया। विधानसभा सत्र से निलंबित होने को उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित बताया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 March 2025 9:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story