राजनीति: पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में छात्रों को थाने ले जाकर किया गया अत्याचार अग्निमित्रा पॉल

पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में छात्रों को थाने ले जाकर किया गया अत्याचार  अग्निमित्रा पॉल
पश्चिम बंगाल भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने मेदिनीपुर में छात्रों पर अत्याचार को लेकर राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार की कटु आलोचना की।

आसनसोल, 5 मार्च (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने मेदिनीपुर में छात्रों पर अत्याचार को लेकर राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार की कटु आलोचना की।

अग्निमित्रा पॉल ने यहां आईएएनएस से कहा कि बुधवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के छात्रों को मेदिनीपुर के महिला कोतवाली थाने ले जाकर उनके साथ अत्याचार किया गया।

अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि कभी-कभी खुद से यह पूछना पड़ता है कि हम 2025 के भारत में हैं, 2025 के पश्चिम बंगाल में हैं या मध्यकालीन युग में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मेदिनीपुर के महिला कोतवाली थाने में छात्रों के ऊपर जली हुई मोमबत्ती का मोम डाला जा रहा है। पुलिस उनके पैर पर खड़ी हो रही है और उन्हें बेंत मार रही है। हमें यकीन है कि कोतवाली थाने के पुलिस अधिकारी की इतनी हिम्मत नहीं है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इजाजत के बिना ऐसे अत्याचार करें। उन्होंने कहा कि यह ममता बनर्जी से इजाजत लेकर किया गया है।

भाजपा नेता ने कहा कि मानवाधिकार आयोग आज देखे कि आज 2025 में महिलाओं पर किस तरह से अत्याचार हो रहा है। पश्चिम बंगाल कोई मध्यकालीन युग का दूसरा राज्य नहीं है, भारत का राज्य है। हम लोग भारत के अंतर्गत हैं। हिरासत में लेकर थाने में छात्रों को मारा जा रहा है। इसका हम लोग घोर धिक्कार करते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 March 2025 10:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story