राजनीति: महिला दिवस विशेष महिला खिलाड़ियों ने कहा, आज हर क्षेत्र में महिलाएं आगे

नई दिल्ली, 6 मार्च (आईएएनएस)। कबड्डी की महिला खिलाड़ी ललिता ठाकुर एवं रग्बी प्रिया बंसल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पहले न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खास बात करते हुए कहा कि वर्तमान में देश में महिलाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं।
हिमाचल प्रदेश की रहने वाली ललिता ठाकुर कबड्डी की प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं। उन्होंने कई मेडल जीते हैं। ललिता ने बताया, क्षेत्र की लड़कियों को खेल में फिटनेस बरकरार रखने के लिए उन्हें ट्रेंड करती हूं। मेहनत से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हूं।
अपने क्षेत्र में चुनौती के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "2008 में हमने कबड्डी खेलना शुरू किया था। कई बार चोट और अन्य चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन मेहनत से कभी नहीं भागना चाहिए और सेल्फ रिस्पेक्ट से कभी समझौता नहीं करना चाहिए।"
प्रिया बंसल पिछले 10 सालों से रग्बी खेल रही हैं। उन्होंने एशिया स्तर के प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। वर्तमान में वो एक टीचर के रूप में भी कार्यरत हैं। अपनी चुनौतियों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "2011 में हमने खेलना शुरू किया था। उस समय कोई प्रोत्साहन करने वाला नहीं था। वहीं फैमली ब्रेगाउंड ऐसी रही कि शॉर्ट्स पहनने और दोस्त बनाने की मनाही थी। बाहर नहीं निकलने दिया जाता था। जब मैंने खेलना शुरू किया और टूर्नामेंट के लिए सिलेक्शन हुआ, तो शादी करने को कहा गया। उस समय मेरे पास दो रास्ते थे, एक शादी और दूसरा टीम में सिलेक्शन। लेकिन मैं अपने फैसलों पर टिकी रही और टीम इंडिया के लिए रिप्रेजेंट किया। यह जीवन को पूरी तरह से बदल देने वाला पल था।"
उन्होंने बताया, "परिवार के समर्थन के साथ ही सरकार की भी बहुत बड़ी भूमिका है। जब हमने शुरू किया था, तो उस समय रग्बी को कोई नहीं जानता था।"
केंद्र सरकार के मिशन विकसित भारत पहल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, "आजकल हर क्षेत्र में महिलाएं आगे हैं। पीएम मोदी ने भारत के विकास का जो सपना देखा है, उसे पूरा करने के लिए सभी को साथ चलना पड़ेगा।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 March 2025 10:11 PM IST