दुर्घटना: एमपी के छतरपुर में पुलिस अधिकारी ने गोली मारकर की खुदकुशी

एमपी के छतरपुर में पुलिस अधिकारी ने गोली मारकर की खुदकुशी
मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सिटी कोतवाली में तैनात टीआई अरविंद कुजूर ने अपने सरकारी निवास पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना ओरछा थाना क्षेत्र के पेप्टेक टाउन के मकान नंबर 11 में हुई। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

छतरपुर, 6 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सिटी कोतवाली में तैनात टीआई अरविंद कुजूर ने अपने सरकारी निवास पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना ओरछा थाना क्षेत्र के पेप्टेक टाउन के मकान नंबर 11 में हुई। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर एसपी अगम जैन, विधायक ललिता यादव सहित बड़ी संख्‍या में पुलिस बल पहुंचा। डीआईजी ललित शाक्यवार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। टीआई कुजूर ने आत्महत्या से पहले अपने नौकर को फोन कर इसकी जानकारी दी थी। इसके बाद उन्होंने कमरे में खुद को बंद कर सर्विस पिस्टल से गोली मार ली।

डीआईजी ललित शाक्यवार ने बताया क‍ि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि कोतवाली थाने में तैनात टीआई ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने से पहले उसने फोन पर यह जानकारी दी थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है, फिर खिड़की से देखने पर पता चला कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है।

डीआईजी ने बताया कि उन्होंने अपने दाईं कनपटी में गोली मारी। घटना की वीडियोग्राफी करवाई गई है। मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंचने वाली है। उनका मोबाइल जब्त कर लिया गया है। इसके साथ ही उनके परिवार को इसकी जानकारी दे दी गई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह यहां पर अकेले रह रहे थे। कल सुबह तक उनका परिवार आ जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 March 2025 11:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story