स्वास्थ्य/चिकित्सा: 'अच्छी और सस्ती दवाई', लोगों ने जन औषधि परियोजना को सराहा

अच्छी और सस्ती दवाई, लोगों ने जन औषधि परियोजना को सराहा
देश के दूसरे शहरों के साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी 'पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना' के तहत जन औषधि केंद्रों पर बाजार की तुलना में कम दाम पर जेनरिक दवाइयां मुहैया कराई जा रही हैं। इससे गरीबों की जेब पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम हुआ है। इन दवाओं की गुणवत्ता भी अच्छी है। खरीददारों ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।

प्रयागराज, 7 मार्च (आईएएनएस)। देश के दूसरे शहरों के साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी 'पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना' के तहत जन औषधि केंद्रों पर बाजार की तुलना में कम दाम पर जेनरिक दवाइयां मुहैया कराई जा रही हैं। इससे गरीबों की जेब पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम हुआ है। इन दवाओं की गुणवत्ता भी अच्छी है। खरीददारों ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।

इस जन औषधि केंद्र के संचालक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे देश में लाखों लोग योजना के तहत लाभान्वित हो रहे हैं। लोगों को अपार खुशी और आनंद महसूस हो रहा है क्योंकि यहां एक जन औषधि केंद्र खुला है, जिसमें 50 से 90 प्रतिशत की छूट पर दवाइयां उपलब्ध हैं। मैं इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं, और मैं भगवान का भी शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे इस नेक काम का हिस्सा बनने का मौका दिया।

जन औषधि केंद्र से दवा ले रहे बृजेश मिश्रा ने कहा कि दवाइयां काफी सस्ती मिल रही हैं। निजी मेडिकल स्टोर की तुलना में यहां की दवाइयां गुणवत्तापूर्ण हैं। गरीब के लिए यह योजना एक वरदान है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना नवंबर 2008 में रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग द्वारा केंद्रीय फार्मा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के सहयोग से लॉन्च किया गया था। इस पहल का उद्देश्य प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र नामक समर्पित दुकानों के माध्यम से जनता को सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण जेनरिक दवाइयां उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही जेनेरिक दवाओं के लाभों के बारे में जनता को शिक्षित करना, इस बात पर जोर देना कि सस्ता होना गुणवत्ता से समझौता नहीं है, इसका मुख्य उद्देश्य है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 March 2025 8:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story