राजनीति: किसानों को सीएम भगवंत मान से वार्तालाप जारी रखना चाहिए प्रियंका कक्कड़

नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)। पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ 10 मार्च को प्रस्तावित किसानों के विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर 'आप' प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने शुक्रवार को कहा कि किसानों को मुख्यमंत्री भगवंत मान से वार्ता जारी रखनी चाहिए।
प्रियंका कक्कड़ ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "मेरा मानना है कि उनकी सभी मांगें ऐसी हैं जिन्हें केंद्र सरकार द्वारा पूरा किया जाना चाहिए। इसलिए, इस विरोध को नियंत्रित किया जाना चाहिए क्योंकि यह पंजाब की अर्थव्यवस्था को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहा है। मैं किसानों से कहना चाहती हूं कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हमेशा आपके बीच में रहते हैं, आप लोगों से बात करते हैं। किसान वार्तालाप जारी रखें, और अर्थव्यवस्था को प्रभावित नहीं होने दिया जाना चाहिए।"
भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने चेतावनी दी है कि पंजाब के 'आप' विधायकों के घरों के बाहर किसान धरना देंगे। किसान नेताओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को 15 मार्च को खुली बहस की चुनौती दी है। इस बहस में किसान बैठेंगे और साबित करेंगे कि उनकी मांग पंजाब सरकार से संबंधित है। इस बहस में पंजाब सरकार का रुख देखते हुए किसान आगे की रणनीति बनाएंगे।
दिल्ली में रोहिंग्या-बांग्लादेशियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई पर प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अवैध प्रवासियों के खिलाफ अगर कार्रवाई होती है तो उनकी पार्टी इसका स्वागत करेगी। लेकिन, भाजपा से पूछा जाना चाहिए कि अब तक कितने लोगों को उनके देश भेजा गया। भाजपा को बताना चाहिए कि कार्रवाई होने में इतनी देरी क्यों हो रही है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। संगम विहार इलाके में रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के खिलाफ पुलिस द्वारा वेरिफिकेशन ड्राइव चलाई गई है। यहां पर लोगों ने फिजिकल मोड में आकर अपने कागजात जमा कराए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 March 2025 8:55 PM IST