संस्कृति: होली बनाम जुमा संभल सीओ की नसीहत पर मौलाना साजिद रशीदी का जवाब

नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सीओ अनुज चौधरी का एक बयान इन दिनों चर्चा में है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय को होली के दिन अपने घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है। इस बयान के बाद विभिन्न समुदायों के बीच बहस छिड़ गई है। ऑल इंडिया इमाम संगठन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने इस पर आपत्ति जताते हुए शुक्रवार को एक वीडियो संदेश जारी किया।
मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि संभल के सीओ अनुज चौधरी का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि जुमा साल में 52 बार आता है, जबकि होली साल में सिर्फ एक बार आती है। इसलिए मुसलमानों को चाहिए कि होली के दिन घरों से बाहर न निकलें। हालांकि, इसे इस तरह भी कहा जा सकता था कि हिंदू भाई अपने मुस्लिम भाइयों का होली के दिन सम्मान करें, उनकी आस्था का ख्याल रखें और उन पर रंग न डालें। लेकिन हर किसी की अपनी सोच है और उसे मुबारक।
उन्होंने कहा, "मैं सभी मुसलमानों से और खासकर इमामों से अपील करना चाहता हूं कि आने वाला जुमा, जो होली के दिन पड़ रहा है, उस दिन जुमे की नमाज को थोड़ा देर से यानी ढाई बजे अदा कर लें। आमतौर पर डेढ़ से दो बजे तक होली का उत्सव संपन्न हो जाता है। अगर हम ऐसा करते हैं, तो इससे सौहार्द, भाईचारा और मोहब्बत की एक मिसाल कायम होगी और नमाज में कोई फर्क भी नहीं पड़ेगा।"
मौलाना रशीदी ने कहा कि कुछ शरारती लोग त्योहारों के नाम पर छेड़छाड़ और दंगा करने की कोशिश करते हैं। ऐसी स्थिति से बचने के लिए हमें नमाज का समय थोड़ा आगे कर लेना चाहिए। हमारा पैगाम तो मोहब्बत का है, जो जहां तक पहुंचे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 March 2025 9:38 PM IST