राष्ट्रीय: जम्मू-कश्मीर डोडा में 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' के तहत घरों की छतों पर लगाए जा रहे सोलर पैनल

डोडा, 7 मार्च (आईएएनएस)। लोगों को बिजली के भारी बिलों से छुटकारा दिलाने के साथ मुफ्त बिजली की सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' शुरू की गई थी। इस योजना के तहत घरों की छत पर आवश्यकता अनुसार सोलर पैनल लगवाना होता है, जिसके लिए सरकार सब्सिडी भी दे रही है। इससे बिजली बिल में कमी आने के साथ लोगों के लिए आय का साधन भी बनता है।
जम्मू-कश्मीर के डोडा में मोहम्मद इकबाल मुगल ने अपने घर पर 3.2 किलोवाट का सौर पैनल स्थापित किया है। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि यह एक सराहनीय पहल है। हमने सौर पैनल लगाने के लिए आवेदन किया था। अब हमारे घर की छत पर सौर पैनल लगाया गया है। इससे अब हमारा बिल आधा हो जाएगा। पहले बिजली का बिल 1,000 से 1,200 रुपये तक आता था। अब यह 400 से 500 रुपये आएगा। योजना का लाभ लेने के लिए सिर्फ 8,500 रुपये खर्च करने पड़े हैं। बाकी बैंक द्वारा लोन मिला है। सब्सिडी भी मिली है। यह परियोजना एक लाख 65 हजार रुपये की है।
उन्होंने खुशी जताई कि अब बिजली कट की समस्या से भी आजादी मिल जाएगी और दूसरे लोगों से भी इस योजना को अपनाने की अपील की।
डोडा में लोगों के घरों पर सौर पैनल लगा रहे आसिफ तारिक ने बताया कि सौर पैनलों की स्थापना का काम चल रहा है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों को उनके लाभों के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि अब रोजाना तीन सौर पैनल लोगों के घरों में लगाए जा रहे हैं। इससे बिजली के बिल में भारी कमी आती है। साथ ही आप बिजली विभाग को बिजली भी बेचते हैं, जिससे आपके बैंक खाते में पैसे जमा होते हैं। 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास बिजली बिल की कॉपी, आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खाता की कॉपी चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 March 2025 10:58 PM IST