राजनीति: पैसे का इंतजार करती रहीं दिल्ली की महिलाएं, सरकार ने दिया समिति का 'झुनझुना' आतिशी

पैसे का इंतजार करती रहीं दिल्ली की महिलाएं, सरकार ने दिया समिति का झुनझुना  आतिशी
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने शनिवार को भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली की महिलाएं 8 मार्च को महिला दिवस पर अपने बैंक खातों में 2,500 रुपये आने का इंतजार करती रहीं और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार ने उन्हें "समिति का झुनझुना" पकड़ा दिया।

नई दिल्ली, 8 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने शनिवार को भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली की महिलाएं 8 मार्च को महिला दिवस पर अपने बैंक खातों में 2,500 रुपये आने का इंतजार करती रहीं और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार ने उन्हें "समिति का झुनझुना" पकड़ा दिया।

आतिशी ने यहां एक प्रेसवार्ता में कहा, "भाजपा ने महिलाओं को पैसे देने की बजाय एक चार सदस्यीय समिति का झुनझुना पकड़ा दिया। अब न जाने कब इस योजना का खाका तैयार होगा, कब रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे, कब पात्रता तय होगी और कब महिलाओं को 2,500 रुपये मिलेंगे?"

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "खोदा पहाड़, निकली चूहिया। मोदी जी ने 8 मार्च को महिलाओं के खाते में 2,500 रुपये भेजने की गारंटी दी थी, लेकिन मिला सिर्फ एक समिति का ऐलान।"

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं से वादा किया था कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके खातों में 2,500 रुपये भेजे जाएंगे। उन्होंने दिल्ली की महिलाओं को बैंक खाते को फोन से लिंक कराने तक की सलाह दी थी ताकि वे पैसा आने का मैसेज देख सकें। लेकिन 8 मार्च आ गया, महिलाओं ने इंतजार किया, और अंत में भाजपा की सरकार ने उन्हें सिर्फ एक कमेटी बनाकर टाल दिया।

उन्होंने कहा, "आज यह साबित हो गया कि मोदी जी की गारंटी कोई भरोसेमंद वादा नहीं, बल्कि सिर्फ एक चुनावी जुमला था। न तो महिलाओं को कोई स्कीम मिली, न रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल मिला, न ही कोई पात्रता तय की गई।"

आतिशी ने कहा कि यह तो शुरुआत भर है। धीरे-धीरे दिल्ली के लोग समझेंगे कि भाजपा ने चुनाव के दौरान जो वादे किए थे, वे सब झूठे साबित होंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी की गारंटी और उनके वादों की सच्चाई अब जनता के सामने आ चुकी है।

उन्होंने भाजपा सरकार से सवाल किया, "क्या 2,500 रुपये देने और चार मंत्रियों की समिति बनाने में कोई अंतर नहीं है? क्या मोदी जी ने यह वादा किया था कि महिला दिवस पर वे एक समिति बनाएंगे?"

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने दिल्ली की महिलाओं के साथ धोखा किया है और अब जनता को यह समझ में आ गया है कि मोदी जी वादे नहीं, बल्कि सिर्फ जुमले देते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 March 2025 7:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story