राष्ट्रीय: भागलपुर में फुटकर दुकानदार की मौत के बाद भड़का आक्रोश, आगजनी और सड़क जाम

भागलपुर, 8 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के भागलपुर के घंटाघर चौक पर शनिवार को उस समय तनावपूर्ण माहौल बन गया, जब फुटकर दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और आगजनी की। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
दरअसल, यातायात डीएसपी अपने दल-बल के साथ घंटाघर चौक पहुंचे थे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहे थे। इस दौरान सभी फुटकर दुकानदार अपने-अपने सामान समेट रहे थे, तभी फल विक्रेता महेंद्र साह को यातायात डीएसपी ने कथित रूप से ऊंची आवाज में डांटा और उन पर हाथ भी उठा दिया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, इसी सदमे में महेंद्र साह को हार्ट अटैक आ गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जैसे ही यह खबर फैली, फुटकर दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और आगजनी कर सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया।
इस घटना के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया। सिटी डीएसपी अजय चौधरी और एसडीएम धनंजय कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की।
सिटी डीएसपी अजय चौधरी ने कहा, "घटना की जांच की जा रही है। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दोषियों पर उचित कार्रवाई होगी।"
एसडीएम धनंजय कुमार ने कहा, "हम दुकानदारों से अपील करते हैं कि वे शांति बनाए रखें। महेंद्र साह की मौत कैसे हुई, इसकी जांच कराई जाएगी। किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 March 2025 8:49 PM IST