राष्ट्रीय: महाराष्ट्र मिरा-भायंदर में डबल-डेकर फ्लाईओवर का उद्घाटन, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

मुंबई, 8 मार्च (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मिरा-भायंदर में शनिवार को डबल-डेकर फ्लाईओवर का उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और मेट्रोपॉलिटन कमिश्नर डॉ. संजय मुखर्जी के नेतृत्व में यह अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। इस फ्लाईओवर से शहर में यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा, ट्रैफिक जाम कम होगा और यात्रा आसान होगी।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह डबल-डेकर फ्लाईओवर हमारी विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मेट्रो और सड़क परिवहन को एकीकृत कर, हम जगह का अधिकतम उपयोग कर रहे हैं और यात्रा को अधिक सुगम बना रहे हैं। मिरा-भायंदर के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी देना हमारा लक्ष्य है।
एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह सिर्फ एक फ्लाईओवर नहीं, बल्कि एक वादा पूरा करने जैसा है। मिरा-भायंदर के तेजी से होते शहरीकरण के चलते यह फ्लाईओवर ट्रैफिक को कम करने और कनेक्टिविटी बढ़ाने में मदद करेगा।
यह फ्लाईओवर मेट्रो लाइन-9 का हिस्सा है और साईं बाबा नगर मेट्रो स्टेशन (एसके स्टोन जंक्शन) से शिवर गार्डन तक फैला हुआ है। इसका निर्माण कॉमन पियर स्ट्रक्चर पर किया गया है, जो सड़क और मेट्रो ट्रांसपोर्ट को एक साथ जोड़ने वाला अपनी तरह का अनूठा मॉडल है।
यह फ्लाईओवर अत्याधुनिक तकनीकों के साथ तैयार किया गया है, जिससे यातायात की आसानी और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित की जा सके। मेट्रो लाइन-9 के वायाडक्ट पर ही फ्लाईओवर बनाया गया, जिससे जगह और संसाधनों का अधिकतम उपयोग हुआ है। इस 17 मीटर चौड़े फ्लाईओवर में 2+2 लेन का निर्माण किया गया है, जिससे बिना जाम यात्रा जारी रहे।
उल्लेखनीय है कि इस डबल-डेकर फ्लाईओवर में बेहतर ड्रेनेज सिस्टम से जलभराव रोका जाएगा। रैंप पर स्पीड ब्रेकर और रंबल स्ट्रिप्स से गति नियंत्रित की जाएगी। प्रति 25 मीटर पर लाइट पोल लगाए गए हैं ताकि रात में विजिबिलिटी बेहतर बनी रहे। एसके स्टोन जंक्शन, कनकिया जंक्शन और शिवर गार्डन जंक्शन जैसे प्रमुख ट्रैफिक पॉइंट्स को बायपास करेगा, जिससे जाम से राहत मिलेगी।
डबल-डेकर फ्लाईओवर की प्रमुख विशेषताएं:
कुल लंबाई: 850 मीटर
संयुक्त मेट्रो और फ्लाईओवर पियर: 21
अप-रैंप लंबाई: 122.6 मीटर
डाउन-रैंप लंबाई: 153 मीटर
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 March 2025 10:08 PM IST