राष्ट्रीय: भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर के बयान पर राजद ने की कार्रवाई की मांग

भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर के होली के दिन मुसलमानों से घरों से नहीं निकलने की अपील करना राजद को पसंद नहीं आया। राजद ने भाजपा विधायक पर कार्रवाई करने और सदन में माफी मांगने की मांग कर दी।

पटना, 10 मार्च (आईएएनएस)। भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर के होली के दिन मुसलमानों से घरों से नहीं निकलने की अपील करना राजद को पसंद नहीं आया। राजद ने भाजपा विधायक पर कार्रवाई करने और सदन में माफी मांगने की मांग कर दी।

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने विधायक के बयान पर भाजपा को संस्कारहीन बताते हुए कहा कि सभी मनुष्यों का खून बराबर होता है। भगवान सबको जन्म देते हैं। भाजपा के लोग संस्कारहीन हैं इसलिए इस तरह की बातें बोलते हैं। देश और दुनिया के लोग देख रहे हैं कि भाजपा के नेता किस तरह का बयान दे रहे हैं। हिंदू घर से बाहर निकलेंगे और मुस्लिम घर में क्यों बंद रहेंगे? मुसलमान ने क्या बिगाड़ा है?

उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार थी तो सभी धर्मों और सभी जातियों के लोग एक साथ मिलकर रहते थे। सबके लिए बराबर काम किया जाता था। हिंदू हो या मुस्लिम, सभी लोग एक-दूसरे के पर्व-त्योहार में शामिल होते थे। हम लोग मजार पर जाते हैं तो वे लोग भी दीपावली और होली में हमारे घर आते हैं।

विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा विधायक के बयान पर कहा कि इस तरह का बयान कोई कैसे दे सकता है? मुख्यमंत्री कहां हैं? महिला विधायक जमीन से जुड़े मामलों पर सवाल करती हैं तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में फटकार लगाते देर नहीं करते हैं, तो क्या भाजपा विधायक के बयान पर मुख्यमंत्री उन्हें फटकार लगाएंगे? भाजपा के रंग में जदयू पूरी तरह आ चुकी है। एक मुसलमान की रक्षा पांच-छह हिंदू करेंगे।

उन्होंने कहा कि जो लोग समाज में जहर फैला रहे हैं, उन्हें रोकने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हिम्मत दिखाएं और सदन में माफी मंगवाएं। उनके बयान पर अपनी चुप्पी तोड़ें, सिर्फ कुर्सी के जुगाड़ में ही मत रहिए।

राजद एमएलसी सुनील कुमार ने भी विधायक हरिभूषण ठाकुर के बयान पर कहा कि भाजपा इस तरह का बयान देकर राज्य में दंगा करवाना चाहती है। दो-तीन दिन के अंदर होली है और ये चाहते हैं कि होली में कई क्षेत्रों में दंगा हो जाए, इसलिए इस तरह का बयान देते रहते हैं। भाजपा का मूल मंत्र यही है। इस तरह का बयान आरएसएस की उपज है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 March 2025 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story