राजनीति: हरियाणा विधानसभा सत्र कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा और राज्यमंत्री गौरव गौतम ने सरकार की नीतियों का किया समर्थन

चंडीगढ़, 10 मार्च (आईएएनएस)। हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर विधायकों ने अपनी राय रखी। इस दौरान हरियाणा के राज्यमंत्री गौरव गौतम और कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए सरकार की नीतियों का समर्थन व विपक्ष की आलोचना की।
राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में स्पष्ट रूप से सरकार का विजन रखा गया है, और इस पर सदन में सभी विधायकों ने अपनी-अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के विकास के लिए सभी ने अपने विचार साझा किए। एसवाईएल (सतलुज-यमुना लिंक) मामले पर उन्होंने कहा कि यह एक पुराना मुद्दा है और इसका फैसला पहले ही हो चुका है।
गौतम ने यह भी कहा कि हरियाणा की जनता की मांग के साथ राज्य सरकार खड़ी है और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार पूरी तरह से उनके हित में काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पार्टी नेतृत्व निर्णय लेता है तो वह प्रधानमंत्री से मिलने के लिए तैयार हैं। विपक्ष के नेता के चुनाव पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी तक अपने नेता का चयन नहीं कर पाई है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इस पर गौतम ने कहा कि जब कांग्रेस अपने अंदर का फैसला नहीं कर पा रही है, तो वह जनता के लिए क्या कर पाएगी?
कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने दादूपुर नलवी मामले में जवाब नहीं आने पर प्रिविलेज मोशन लाने की बात करते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी राजनीति करती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हर कदम प्रदेश के हित में उठाती है।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के लोग अपनी राजनीतिक सुविधा के हिसाब से जवाब चाहते हैं, जबकि सरकार वही जवाब देगी जो उचित है। एसवाईएल पर अरविंद शर्मा ने कहा कि सरकार ने इस मुद्दे पर काफी काम किया है।
उन्होंने एसवाईएल को राज्य की जीवन रेखा बताते हुए कहा कि इसे मिलजुलकर सुलझाना चाहिए, ताकि हरियाणा का पानी का संकट हल हो सके।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 March 2025 10:32 PM IST