राजनीति: भारत-नेपाल सीमा पर अवैध घुसपैठ के दौरान बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, जांच जारी

भारत-नेपाल सीमा पर अवैध घुसपैठ के दौरान बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, जांच जारी
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) ने अवैध तरीके से देश में घुसपैठ कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है।

महराजगंज (उत्तर प्रदेश), 11 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) ने अवैध तरीके से देश में घुसपैठ कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में बांग्लादेशी नागरिक के पास भारत में प्रवेश करने का कोई वैध दस्तावेज नहीं था। पुलिस ने उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीमा पर तैनात तमाम सुरक्षा एजेंसियां बांग्लादेशी नागरिक से पूछताछ में जुट गई हैं।

महाराजगंज जनपद से सटे भारत-नेपाल की 84 किलोमीटर की सुरक्षा में लगे एसएसबी जवानों को मुखबीर से सूचना मिली थी कि नेपाल से एक संदिग्ध शख्स भारत में अवैध तरीके से घुसपैठ करने की फिराक में है। एसएसबी ने तत्काल टीम का गठन कर सीमा के पिलर संख्या 501/6 से सटे मटरा गांव की पगडंडी के पास एक संदिग्ध शख्स को नेपाल से भारत में प्रवेश करते देखा। घेराबंदी कर उसे रोक लिया गया।

सुरक्षा बल को देखकर वह घबरा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम सैफुल इस्लाम (35) बताया। उसने बताया कि वह बांग्लादेश के माएमनसिंह प्रांत के थाना जिनाइकटी, पोस्ट धंसिल में दुपूरिया का रहने वाला है। हालांकि गिरफ्तार शख्स बांग्लादेशी भाषा स्पष्ट बोल रहा था।

भारत में प्रवेश करने का कारण पूछने पर उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और न ही उसके पास भारत में प्रवेश करने के वैध कागजात बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी बांग्लादेशी नागरिक के खिलाफ विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

सीमा पर तमाम सुरक्षा एजेंसियां बांग्लादेशी नागरिक से पूछताछ में जुटी हुई हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 March 2025 7:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story