राजनीति: साल में होली का पर्व एक बार ही आता है बालमुकुंद आचार्य

जयपुर, 11 मार्च (आईएएनएस)। होली का पर्व और जुमे की नमाज शुक्रवार को है। इस पर भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने भी बयान दिया है।
आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा विधायक ने कहा, "होली तो हम मनाएंगे।"
बालमुकुंद ने कहा कि हर सप्ताह जुमे की नमाज अदा की जाती है। लेकिन, साल में होली का पर्व एक बार ही आता है। इसलिए, होली तो हम सभी लोग मनाएंगे। यह भाईचारे का त्योहार सभी को साथ मिलकर मनाना चाहिए। इसमें किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। अगर फिर भी किसी को दिक्कत है तो वह होली उत्सव के खत्म होने के बाद अपना काम कर सकते हैं। शाम को जब वह अपना काम कर रहे होंगे तो हमें दिक्कत नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों से भी कहना चाहता हूं कि जो रुकावट पैदा करने की सोच रखते हैं, वह भी ध्यान दें। होली का त्योहार साल में एक बार आता है। इसलिए, जब हमारा उत्सव शाम को खत्म हो जाए, वह अपना कार्य करें।
बता दें कि संभल सीओ अनुज चौधरी ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि होली का त्योहार रंगों का त्योहार है। इस दिन जुमे की नमाज भी है। अगर किसी को लगता है कि नमाज पढ़ने के दौरान जब वह घर से बाहर निकलेंगे तो रंग पड़ने से वह अपवित्र हो जाएंगे तो वह घर पर ही रहें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 March 2025 8:43 PM IST