अपराध: लूट को अंजाम देने वाले सोशल मीडिया स्टार को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

लूट को अंजाम देने वाले सोशल मीडिया स्टार को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक ऐसे सोशल मीडिया स्टार को गिरफ्तार किया है, जो दिन में रील बनाकर इंस्टाग्राम पर डाला करता था और रात में लूट की घटना को अंजाम दिया करता था।

नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)। उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक ऐसे सोशल मीडिया स्टार को गिरफ्तार किया है, जो दिन में रील बनाकर इंस्टाग्राम पर डाला करता था और रात में लूट की घटना को अंजाम दिया करता था।

4 मार्च को दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शख्स के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया और आरोपी मौके से फरार हो गया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच गंभीरता से शुरू की। इसी दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया।

उत्तरी जिले के डीसीपी राजा बांठिया के मुताबिक, 4 मार्च को केल्विन नाम के आरोपी ने एक राहगीर को अपना निशाना बनाया और उसका करीब 3 लाख रुपये से भरा पैसों का बैग लूट लिया। इस बात की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को मिली। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एक टीम का गठन किया, जिसने मामले की जांच शुरू की।

शुरुआती जांच में सिविल लाइन थाना पुलिस ने आसपास लगे तमाम सीसीटीवी के फुटेज खंगाले, जिसमें एक बाइक की पहचान हुई। इस बाइक के नंबर से पुलिस ने शातिर लुटेरे को ट्रेस किया। टेक्निकल सर्विलांस का सहारा लेते हुए पुलिस ने आरोपी का सोशल मीडिया अकाउंट खंगाला। गुप्त सूत्रों के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को दिल्ली के अंबेडकर नगर से गिरफ्तार किया।

आरोपी के पास से लूटी हुई रकम में से करीब 1.25 लाख रुपये बरामद हुए। साथ ही पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी के ऊपर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। सोशल मीडिया स्टार आरोपी केल्विन पैसे कमाने और जल्दी अमीर बनने की होड़ में आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 March 2025 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story